
बक्सर कोर्ट. विगत लगभग तीन महीने से चल रही मॉर्निंग कचहरी आगामी सोमवार से अब दिन की हो जायेगी. इस संबंध में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने एक आदेश प्रेषित किया है जिसके अनुसार सुबह 10:30 बजे से दिन के 1:30 तक तथा लंच के बाद 2:00 बजे से शाम 4:30 बजे तक मामलों की सुनवाई की जाएगी ,वहीं कार्यालय का समय सुबह 10:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक निर्धारित किया गया है. इस आशय की जानकारी देते हुए जिला अधिवक्ता संघ के महासचिव बिंदेश्वरी प्रसाद पांडे ने बताया कि प्रत्येक वर्ष गर्मी के बढ़ने के साथ ही कचहरी का समय बदलते हुए मॉर्निंग किया जाता है तथा जून के अंत या जुलाई के प्रथम सप्ताह से पहले की तरह दिन में सुनवाई का समय बदल दिया जाता है ,उन्होंने कहा कि मॉर्निंग कचहरी से दूर दराज के पक्षकारों को आने में परेशानी भी उठानी है तथा कार्य करने की अवधि भी कम हो जाती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है