
बरारी विभिन्न पंचायतों में रिक्त पड़े कुल आठ पदों पर निर्वाचन प्रक्रिया के तहत नामांकन व नाम वापसी उपरांत निर्विरोध निर्वाचित हुए. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी किशोर कुणाल ने बताया कि लक्ष्मीपुर पंचायत के वार्ड संख्या 12 से अनारक्षित क्षेत्र से मुकेश कुमार व मिथलेश यादव, वार्ड 18 से नीतु कुमारी पति चंदन कुमार, बलराम सिंह ने अपना नामांकन किया था. नाम वापसी के बाद मुकेश कुमार वार्ड 12 एवं नीतु कुमारी वार्ड 18 से निर्विरोध निर्वाचित हुए. सुखासन पंचायत के वार्ड 10 से एनामुल हक व जमाल मोहम्मद ने पर्चा भरा. नाम वापसी के बाद जमाल मोहम्मद निर्विरोध निर्वाचित हुए. बैसागोविन्दपुर पंचायत के वार्ड एक से पिंकी देवी पति मणिकांत मंडल निर्विरोध निर्वाचित हुए. जबकि वार्ड 05 से पंच सदस्य पद से बदरुल निर्विरोध हुए. काबर पंचायत के वार्ड 07 से सविता देवी पति गोपाल मंडल निर्विरोध निर्वाचित हुई. पूर्वी बारीनगर पंचायत के वार्ड 15 से पंच सदस्य पद से शबनम खातुन निर्विरोध निर्वाचित हुई. रौनिया पंचायत के वार्ड एक से पंच सदस्य पद पर राम सागर महतो निर्विरोध निर्वाचित हुए. सकरैली पंचायत के वार्ड 9 से पंच सदस्य पद से प्रेम कुमार मुण्डा निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गये. निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि निर्वाचन प्रक्रिया पूरी कर सभी निर्वाचित को प्रमाण पत्र दिया जायेगा. उप चुनाव नामांकन आदि कार्यों में सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीपीआरओ माधवेन्द्र कुमार, लिपिक उपेन्द्र कुमार आदि निर्वाचन कार्य में लगे हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है