सहरसा . पुलिस लाइन हॉकी मैदान में एकलव्य हॉकी बैटरी टेस्ट, प्रशिक्षण व चयन को लेकर शुक्रवार से शिविर आयोजित किया जा रहा है. शिविर दो जुलाई तक संचालित होगा. जिसमें मनोहर उच्च विद्यालय, जिला स्कूल, मध्य विद्यालय झपड़ा टोला, डोमन लाल मध्य विद्यालय के बच्चे भाग ले रहे हैं. जिला हॉकी संघ सचिव सुनील कुमार झा ने बताया कि जिला के विभिन्न विद्यालय के प्रधानाध्यापक व शिक्षकों से आग्रह किया कि वे अपने विद्यालय के बच्चे को भी इस कैंप में भाग लेने के लिए भेजें. यह कैंप बिल्कुल नि:शुल्क है. उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए बच्चे पुलिस लाइन हॉकी मैदान में संध्या चार बजे के बाद खेल प्रशिक्षण के लिए संपर्क कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि हॉकी का प्रशिक्षण बिहार के जोनल अंपायर राजू कुमार, राष्ट्रीय खिलाड़ी प्रियांशु कुमार व ओबेदुर रहमान द्वारा दिया जाएगा. शुक्रवार को शिविर का पुलिस लाइन में उद्घाटन मनोहर उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक मिथलेश कुमार, सुनील कुमार झा, शारीरिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार झा, शशि भूषण, खुर्शीद अंसारी, अभिषेक ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर जिला स्कूल के प्रधानाध्यापक कपिल कुमार यादव, अनुग्रह नारायण उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजीव कुमार, सर्वेश कुमार, ब्रजेश कुमार सहित हॉकी संघ के सभी सदस्यों ने बच्चों को बधाई एवम शुभकामना दी.
संबंधित खबर
और खबरें