Motihari: कैंप में 188 महादलित परिवार को मिलस जन्म प्रमाणपत्र
शहर के अटल उद्यान बेलिसराय परिसर में शुक्रवार को कैंप लगाकर महादलितों के कल्याणार्थ जन्म प्रमाण पत्र का वितरण किया गया.
By SATENDRA PRASAD SAT | May 9, 2025 10:22 PM
Motihari: मोतिहारी. शहर के अटल उद्यान बेलिसराय परिसर में शुक्रवार को कैंप लगाकर महादलितों के कल्याणार्थ जन्म प्रमाण पत्र का वितरण किया गया. नगर निगम मेयर प्रीति कुमारी, उप महापौर डा. लालबाबू प्रसाद व नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव के नेतृत्व में वार्ड संख्या 22 व वार्ड संख्या 35 के महादलितों के बीच कुल 188 जन्म प्रमाण-पत्रों का वितरण किया गया. साथ ही सरकार के विभिन्न योजनाओं के विषय में भी बताया गया. इस सभा में स्थानीय वार्ड पार्षद रीता झा, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी अवधेश कुमार श्रीवास्तव, सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी कृष्ण कुमार मांझी, नगर प्रबंधक अमित सहाय, प्रखण्ड कल्याण पदाधिकारी मोतिहारी सहित आईटी सहायक अशोक कुमार, विकास मित्र, जितेन्द्र कुमार, रवि कुमार, मनोज कुमार अकेला सहित वार्ड की आम जनता उपस्थित हुए.
नाला सफाई कार्य का नगर आयुक्त ने लिया जायजा
आगामी बरसात में जल जमाव से निजात को लेकर नाले की सफाई का काम तेज गति से चल रहा है. शुक्रवार को नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव ने नगर क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न नालों के सफाई कार्य का निरीक्षण किया. इस दौरान वार्ड संख्या 18, वार्ड संख्या 19 (टूनटून साह मिल नाला) व वार्ड संख्या 22 (जानपुल मोड़ से डा. के आलम के घर के तरफ) इत्यादि नालों का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के क्रम में आवश्यक दिशा-निदेश भी दिया गया. वही नाला सफाई कार्य में तेजी लाने का निदेश संबंधित सफाई एजेन्सी को दिया. इस निरीक्षण में संबंधित वार्ड पार्षद, नगर प्रबंधक, प्र. स्वास्थ्य निरीक्षक, संजय कुमार ठाकुर, संबंधित वार्ड जमादार इत्यादि मौजुद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .