Motihari: नदी किनारे से 2250 बोतल नेपाली शराब जब्त

मंगलवार की अहले सुबह गुआबारी के समीप लालबकेया नदी के किनारे से 2250 बोतल नेपाली शराब को जब्त किया गया हैं.

By SATENDRA PRASAD SAT | August 5, 2025 9:53 PM
an image

Motihari: सिकरहना. कुंडवाचैनपुर थाना पुलिस एवं एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई में मंगलवार की अहले सुबह गुआबारी के समीप लालबकेया नदी के किनारे से 2250 बोतल नेपाली शराब को जब्त किया गया हैं. उक्त शराब केला के पेड़ से बने वैकल्पिक नाव पर 15 जुट की बोरी में रखा गया था, जिसे शराब तस्करों द्वारा सीतामढ़ी जिला सीमा क्षेत्र में ले जाने की तैयारी थी. पुलिस कार्रवाई की भनक पाकर तस्कर अंधेरे का लाभ उठाते हुए मौके से फरार हो गये. एसएसबी के सहायक उपनिरीक्षक शिव कुमार ने बताया कि शराब तस्करी किये जाने की सूचना मिली थी जिसे लेकर निगरानी व सतर्कता बढ़ाई गई तो उक्त शराब को बरामद किया गया. इधर कुंडवाचैनपुर पुलिस द्वारा शराब तस्करों की पहचान कर अग्रिम कारवाई की जा रही हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version