Home बिहार मोतीहारी Mtihari:247 प्रधानध्यापकों व 1150 प्रधान शिक्षकों को मिला औपबंधिक नियुक्ति पत्र, खिल उठे चेहरे

Mtihari:247 प्रधानध्यापकों व 1150 प्रधान शिक्षकों को मिला औपबंधिक नियुक्ति पत्र, खिल उठे चेहरे

0
Mtihari:247 प्रधानध्यापकों व 1150 प्रधान शिक्षकों को मिला औपबंधिक नियुक्ति पत्र, खिल उठे चेहरे

मोतिहारी. बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा अनुशंसित एवं कांउंसिलिंग में सफल 1644 प्रधान शिक्षकों व 334 प्रधानाध्यापकों को औपबंधिक नियुक्ति ,विद्यालय पदस्थापन व योगदान पत्र का वितरण रविवार को डायट मोतिहारी में किया गया.औपबंधिक नियुक्ति पत्र मिलने के बाद प्रधानाध्यापकों व प्रधान शिक्षकों के चेहरे खिल उठे. औपबंधिक नियुक्ति पत्र लेने को लेकर प्रधानाध्यापक व प्रधान शिक्षक सुबह से हीं डायट में पहुच चुके थे.निर्धारित समय पर प्रधान शिक्षकों व प्रधानाध्यापकों के बीच औपबंधिक नियुक्ति पत्र आदि का वितरण शुरू किया गया.वितरण में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसके लिए 12 काउंटर बनाए गए है.औपबंधिक नियुक्ति ,विद्यालय पदस्थापन व योगदान पत्र वितरण को लेकर डीइओ राजन कुमार गिरी व डीपीओ स्थापना अखिल वैभव द्वारा प्रतिनियुक्त डटे रहे. वहीं डीइओ राजन कुमार गिरी,डीपीओ स्थापना अखिल वैभव ,डीपीओ एसएसए प्रह्लाद प्रसाद गुप्ता व डीपीओ माध्यमिक शिक्षा नित्यम कुमार आदि ने प्रमाण पत्र वितरण कार्य का डायट में पहुंच जायजा लिया.डीइओ ने बताया कि प्रधान शिक्षक व प्रधानाध्यापकों को 21 से 26 जुलाई तक विद्यालय में योगदान करना है.बताया कि जो बीएलओ का कार्य कर रहे है वे योगदान के बाद भी बीएलओ का कार्य जारी रखेंगे. वहीं डीपीओ स्थापना अखिल वैभव ने बताया कि 334 प्रधानाध्यापकों में 247 व 1644 प्रधान शिक्षकों में 1150 ने अपना औपबंधिक नियुक्ति ,योगदान व पदस्थापन पत्र प्राप्त कर लिया है..जो प्रधान शिक्षक या प्रधानाध्यापक नियुक्ति पत्र नहीं ले पाए हैं वे डीइओ कार्यालय से प्राप्त करेंगे.मौके पर डीपीओ कार्यालय के लिपिक राजीव कुमार ,अरूणेश कुमार ,शन्नी कुमार,अवनीत कुमार ,हर्षित कुमार आदि उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version