Motihari: 26 किशोरियों को दी गयी एचपीवी वैक्सीन की प्रथम खुराक

कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना का आरंभ पीएचसी के चिकित्सा पदाधिकारी डा. शमशेर आलम के नेतृत्व किया गया.

By AMRITESH KUMAR | August 4, 2025 4:50 PM
an image

Motihari: बनकटवा. प्रखंड के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना का आरंभ पीएचसी के चिकित्सा पदाधिकारी डा. शमशेर आलम के नेतृत्व किया गया.इस योजना के तहत 9 वर्ष से 14 वर्ष आयु वर्ग की 26 किशोरियों को एचपीवी वैक्सीन की प्रथम खुराक से प्रतिरक्षित किया गया.जानकारी देते चिकित्सा पदाधिकारी डा. आलम ने बताया कि यह वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है.बजार में इस वैक्सीन की कीमत अधिक है लेकिन सरकार ने प्रखंड क्षेत्र की सभी किशोरियों को यह वैक्सीन निःशुल्क देने की पहल की है.इस टीकाकरण का उद्वेश्य छात्राओं को सर्वाइकल कैंसर जैसे गंभीर बीमारी से बचाना है.बीएमसी ने बताया कि कस्तूरबा विद्यालय में कुल 26 बच्चियों को प्रतिरक्षित किया गया.पुनः 5 अगस्त को बीआरसी में भी बच्चियों को इस टीके से प्रतिरक्षित किया जाएगा. जिला से भैकसिन की उपलब्धता के आधार पर प्रखंड क्षेत्र के सभी विद्यालयों में अध्यनरत 9 से 14 वर्ष की छात्राओं को प्रतिरक्षित किया जाएगा.अवसर पर विद्यालय संचालक जयनाथ सिंह,बीएमएनई राजकपूर कुमार,डाटा ऑपरेटर अजय कुमार,बबलू कुमार मिश्रा,छोटेलाल कुमार,वार्डेन कुमारी कुसुम,शिक्षिका बबीता कुमारी,रिंकू कुमारी एएनएम में ऋचा दुबे,यशोदा कुमारी,कोमल कुमारी,बेबी कुमारी आदि मौजूद थी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version