Motihari: 319 किलोग्राम चरस बरामद, एक गिरफ्तार

काठमांडू से वीरगंज की ओर आ रहे एक मालवाहक ट्रक से भारी मात्रा में मादक पदार्थ चरस को बरामद किया गया है.

By AJIT KUMAR SINGH | June 26, 2025 6:50 PM
feature

Motihari: रक्सौल. काठमांडू से वीरगंज की ओर आ रहे एक मालवाहक ट्रक से भारी मात्रा में मादक पदार्थ चरस को बरामद किया गया है. विशेष सूचना के आधार पर पर्सा जिला पुलिस कार्यालय तथा सिर्सिया प्रहरी चौकी की संयुक्त टोली ने उक्त ट्रक को वीरगंज महानगरपालिका–21 स्थित परवानीपुर चौक के पास रोका गया और जांच के दौरान चरस बरामद किया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रक में अवैध रूप से चरस लोड कर लाया जा रहा था. इस दौरान ट्रक चालक, मकवानपुर जिले के थाहा नगरपालिका 12 निवासी 36 वर्षीय बुद्धी बहादुर स्याङ्तान को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया है. इसकी पुष्टि करते हुए जिला पुलिस कार्यालय पर्सा के एसपी गौतम मिश्रा ने बताया कि ट्रक की तलाशी के दौरान पुलिस ने सामान लादने वाले हिस्से में सफेद प्लास्टिक की बोरी में छिपाकर रखा गया 319 किलोग्राम चरस बरामद किया. साथ ही चालक के हाफ पैंट की दाहिनी जेब से एक लाख बानबे हजार रुपये नगद और एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है. एसपी श्री मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर ट्रक, चरेश, नगद और अन्य सामग्री सहित पुलिस कार्यालय लाया गया है. आरोपी के विरुद्ध लागु (मादक) औषध नियंत्रण संबंधी मुद्दा पर्सा जिला अदालत में दायर किया गया है, और अदालत से 5 दिन की न्यायिक हिरासत की अनुमति प्राप्त कर आगे की जांच जारी है. पुलिस ने कहा है कि यह एक सुनियोजित प्रयास था और मामले में अन्य संलिप्त व्यक्तियों की खोजबीन भी की जा रही है. एसपी गौतम मिश्रा ने जनता से अवैध नशा कारोबार के विरुद्ध सहयोग की अपील की है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version