Motihri: दूध की केन से 372 बोतल शराब बरामद, तस्कर गिरफ्तार

पुलिस के लाख चौकसी के बावजूद शराब तस्कर नये-नये हथकंडे अपना कर तस्करी कर रहे हैं.

By HIMANSHU KUMAR | April 8, 2025 4:32 PM
an image

Motihri: डुमरियाघाट. पुलिस के लाख चौकसी के बावजूद शराब तस्कर नये-नये हथकंडे अपना कर तस्करी कर रहे हैं. इस कड़ी में पुलिस ने एनएच 27 पर दुबौली गांव के समीप से सोमवार की रात दूध की केन में छुपकर ले जा रहे 372 बोतल शराब बरामद किया, जो ऑफिसर च्वाइस कंपनी का टेट्रा पैक है. साथ ही तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया गया, जो मुजफ्फरपुर के गरहा थाना के कमले बलिया का रोहित कुमार है. थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि पुलिस वाहन जांच कर रही था. उसी दौरान गोपालगंज जिले की तरफ से आ रहे होंडा साइन बाइक जिसपर दूध का केन लदा हुआ था को रोक जांच किया गया, जहां जांच के दौरान उक्त बाइक पर लदे दूध के केन से शराब बरामद किया गया. वही तस्कर ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह पहले दूध का कारोबार करता था, जिसमें फायदा नहीं होने के कारण वह दूध का कारोबार बंद कर दूध के आड में शराब की तस्करी करने लगा. मामले में पुलिस ने शराब एवं बाइक को जब्त कर पकड़े गए तस्कर को मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

शराब व बाइक बरामद, धंधेबाज फरार

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version