Motihri: डुमरियाघाट. पुलिस के लाख चौकसी के बावजूद शराब तस्कर नये-नये हथकंडे अपना कर तस्करी कर रहे हैं. इस कड़ी में पुलिस ने एनएच 27 पर दुबौली गांव के समीप से सोमवार की रात दूध की केन में छुपकर ले जा रहे 372 बोतल शराब बरामद किया, जो ऑफिसर च्वाइस कंपनी का टेट्रा पैक है. साथ ही तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया गया, जो मुजफ्फरपुर के गरहा थाना के कमले बलिया का रोहित कुमार है. थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि पुलिस वाहन जांच कर रही था. उसी दौरान गोपालगंज जिले की तरफ से आ रहे होंडा साइन बाइक जिसपर दूध का केन लदा हुआ था को रोक जांच किया गया, जहां जांच के दौरान उक्त बाइक पर लदे दूध के केन से शराब बरामद किया गया. वही तस्कर ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह पहले दूध का कारोबार करता था, जिसमें फायदा नहीं होने के कारण वह दूध का कारोबार बंद कर दूध के आड में शराब की तस्करी करने लगा. मामले में पुलिस ने शराब एवं बाइक को जब्त कर पकड़े गए तस्कर को मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
संबंधित खबर
और खबरें