Motihari: ट्रक से 93 कार्टन में रखा गया 4464 बोतल विदेशी शराब जब्त, चालक फरार

पुलिस ने एनएच 27 पर बड़हरवाखुर्द गांव के समीप से मंगलवार को एक दस चक्का ट्रक से शराब की खेप को पकड़ा है.

By RANJEET THAKUR | June 10, 2025 5:54 PM
feature

डुमरियाघाट. पुलिस ने एनएच 27 पर बड़हरवाखुर्द गांव के समीप से मंगलवार को एक दस चक्का ट्रक से शराब की खेप को पकड़ा है. ट्रक उत्तर प्रदेश अलीगढ़ से आ रहा था. थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब की एक खेप डुमरियाघाट की रास्ते जाने वाली है, जिसपर पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए राजमार्ग पर अपना जाल बिछाया और ट्रक को शराब समेत पकड़ लिया. हालांकि इस दौरान ट्रक चालक पुलिस को देख चलती गाड़ी से कूदकर भागने में सफल रहा. पुलिस ने ट्रक से 93 कार्टन में रखा 4464 बोतल विदेशी शराब बरामद किया है. जब्त शराब ऑफिसर चॉइस कंपनी की है. तस्कर शराब को ट्रक के अंदर तहखाना बना उसमें छुपकर रखा था. मामले में पुलिस ने शराब की डिलीवरी लेने वाले व्यक्ति की पहचान कर लिया है. वही ट्रक एवं शराब को जब्त कर अन्य कारोबारियों की पहचान कर रही है. पहचान होते ही उनके ऊपर सख्त करवाई कि जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version