Motihari : तुरकौलिया. जयसिंहपुर उतरी पंचायत के राजपुर में एक पांच वर्षीय बच्चें की सर्पदंश से मौत हो गई है. मृतक बच्चा कृष्णा मांझी का पुत्र आर्यन कुमार है. बताया जाता है कि आर्यन घर पर खेलकर पीछे अपने चाचा के घर जा रहा था. जाने में एक तरफ भूसा और एक तरफ लकड़ी रखा हुआ था. इसीबीच उसके पैर में सर्प ने काट लिया. वह अभी उतना कुछ नही बोलता था. वह घर पर आया और कुछ इशारा कर रहा था. वह बस सर्प जैसा बता रहा था. परिजन कुछ समझे तो उसे सदर अस्पताल मोतिहारी ले जा रहे थे. रास्ते मे उसकी मौत हो गई. मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.
संबंधित खबर
और खबरें