Motihari: शाहीन चौक मुडली स्थित किराना दुकान से 56 हजार की चोरी

पचपकडी थाना क्षेत्र अंतर्गत मुड़ली के शाहीन चौक पर स्थित किराना दुकान से चोरी ने 56 हजार रुपये की चोरी कर ली.

By RANJEET THAKUR | June 23, 2025 6:12 PM
an image

सिकरहना. पचपकडी थाना क्षेत्र अंतर्गत मुड़ली के शाहीन चौक पर स्थित किराना दुकान से चोरी ने 56 हजार रुपये की चोरी कर ली. चोरों ने किराना दुकान के पिछले दरवाजे को तोड़ कर दुकान में घुसे तथा बैग एवं पेटी में रखे 56 हजार रुपये की चोरी कर फरार हो गए.हैरानी की बात यह हैं कि दुकान के आगे चौकी पर सोये दुकानदार नूर आलम को घटना की कानों कान भनक तक नहीं लगी.दुकानदार ने बताया कि घटना के वक्त बारिश हो रही थी और वे गहरी नींद में थे.चोरों ने मुख्य शटर को बिना छेड़छाड़ किये पीछे के दरवाजा को तोड़ कर दुकान के पीछे वाले कमरे में दाखिल हुए तथा बैग एवं पेटी से नकद रुपए लेकर फरार हो गए.इधर ग्रामीणों ने बताया कि इस चौक पर चोरी की घटनाएं हाल फिलहाल में बढ़ गई हैं. कुछ दिन पूर्व ही चौक पर स्थित चाय की दुकान, सैलून दुकान में चोरी की घटना हुई थी. इधर एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर सोमवार को पुनि धनंजय कुमार निर्दोष तथा थाना अध्यक्ष संजीत कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया.पुनि श्री निर्दोष ने बताया कि मामले में कुछ संदिग्धों की पहचान हुई हैं जिसको पकडने के लिए छापेमारी की जा रही हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version