सिकरहना. पचपकडी थाना क्षेत्र अंतर्गत मुड़ली के शाहीन चौक पर स्थित किराना दुकान से चोरी ने 56 हजार रुपये की चोरी कर ली. चोरों ने किराना दुकान के पिछले दरवाजे को तोड़ कर दुकान में घुसे तथा बैग एवं पेटी में रखे 56 हजार रुपये की चोरी कर फरार हो गए.हैरानी की बात यह हैं कि दुकान के आगे चौकी पर सोये दुकानदार नूर आलम को घटना की कानों कान भनक तक नहीं लगी.दुकानदार ने बताया कि घटना के वक्त बारिश हो रही थी और वे गहरी नींद में थे.चोरों ने मुख्य शटर को बिना छेड़छाड़ किये पीछे के दरवाजा को तोड़ कर दुकान के पीछे वाले कमरे में दाखिल हुए तथा बैग एवं पेटी से नकद रुपए लेकर फरार हो गए.इधर ग्रामीणों ने बताया कि इस चौक पर चोरी की घटनाएं हाल फिलहाल में बढ़ गई हैं. कुछ दिन पूर्व ही चौक पर स्थित चाय की दुकान, सैलून दुकान में चोरी की घटना हुई थी. इधर एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर सोमवार को पुनि धनंजय कुमार निर्दोष तथा थाना अध्यक्ष संजीत कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया.पुनि श्री निर्दोष ने बताया कि मामले में कुछ संदिग्धों की पहचान हुई हैं जिसको पकडने के लिए छापेमारी की जा रही हैं.
संबंधित खबर
और खबरें