Motihari: चकिया. स्थानीय स्टेशन स्थित हनुमान मंदिर परिसर में श्री महावीर बाबा गणिनाथ सेवा संस्थान ट्रस्ट के तत्वावधान में शुक्रवार को विशाल सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें 70 जोड़ों ने एक दूसरे के गले में वरमाला डाल अपना जीवनसाथी चुना. जबकि एक मुस्लिम जोड़े का वहां मौजूद मौलाना ने निकाह करवाया. विवाह के दौरान समिति के द्वारा सभी वर-वधू को उपहार में गृहस्थी का सामान भेंट किया गया. सम्मेलन को लेकर शुक्रवार सुबह से ही चयनित वर-वधू के लोग पहुंचने लगे. समारोह में 70 मंडपों में अलग-अलग पंडितों ने हिन्दू रीति-रिवाज से विवाह की सारी रस्में संपन्न कराई.वधू पक्ष के परिजनों ने भींगी पलकों के साथ अपनी लाडली को विदा किया.
संबंधित खबर
और खबरें

