Motihari : सिकरहना. ढाका-घोड़ासहन पथ में चैनपुर ढाका ब्रह्मस्थान के समीप रविवार को अज्ञात चार पहिया वाहन की चपेट में आने से एक बच्चे की मौत हो गयी. मृत बच्चा चैनपुर ढाका मोहल्ला निवासी उपेन्द्र साह का 6 वर्षीय नाती शिवम कुमार बताया गया है. मृत शिवम ढाका थाना क्षेत्र के बड़हरवा लखनसेन निवासी राजेश कुमार साह का पुत्र था, जो फिलहाल अपने नाना के घर चैनपुर ढाका आया हुआ था. वाहन से ठोकर लगने के बाद उसे इलाज के लिए ढाका अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. इधर घटना के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया. सूचना पर पहुंची ढाका पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया है. इधर घटना से मृत बच्चे के ननिहाल चैनपुर ढाका एवं घर बडहरवा लखनसेन में परिजनों को काफी सदमा लगा है. रो-रो कर उनका बुरा हाल है.
संबंधित खबर
और खबरें