Motihari: तुरकौलिया. एसटीएफ और तुरकौलिया पुलिस ने छापेमारी कर छतौनी बस स्टैंड के समीप से 20 हजार के इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया है. वह करीब दो वर्षों से फरार चल रहा था. वह अप्राथमिकी अभियुक्त था. अनुशंधान के क्रम में घटना में संलिप्तता उसकी आई थी. गिरफ्तार अपराधी सुगौली थाना क्षेत्र के बड़ा बौद्धा गांव का रहने वाला अशरफ आलम है. बताया जाता है कि 13 मार्च 2023 को करीब साढ़े आठ बजे रात्रि में हथियार के बल पर बिरला कॉपरेशन लिमिटेड कंपनी के कर्मी मधुबनी जिला के महरैल गांव के वरुण कुमार से लूटपाट किया गया था. एक पल्सर बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया था. मोतिहारी- छपवा एनएच 28 ए के भेला छपरा पेट्रोल पंप के समीप लूट हुई थी. लूटी गई सामानों में कंपनी का लैपटॉप, कगजता और नकद 6590 रुपया था. प्रभारी थानाध्यक्ष रविरंजन कुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें