Motihari: सनकी ने पड़ोस के युवक के पेट में घोंपा चाकू, मौत

शहर के चांदमारी एमएस कॉलेज फिल्ड के बगल में एक सनकी ने पड़ोस के युवक के पेट में चाकू घोंप दिया. चार घंटे बाद युवक की मौत हो गयी.

By SATENDRA PRASAD SAT | June 20, 2025 10:31 PM
an image

Motihari : मोतिहारी.शहर के चांदमारी एमएस कॉलेज फिल्ड के बगल में एक सनकी ने पड़ोस के युवक के पेट में चाकू घोंप दिया. चार घंटे बाद युवक की मौत हो गयी. घटना शुक्रवार सुबह करीब चार बजे के आसपास की है. मृतक रूपेश कुमार (25) चांदमारी एमएस कॉलेज फिल्ड के बगल का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी आलाेक कुमार गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया. आलोक रामगढ़वा के सिंघासनी गांव का रहने वाला है. चांदमारी एमएस कॉलेज फिल्ड के बगल में मृतक के घर के सामने भाड़े के मकान में रहकर पढाई करता है. बताया जाता है कि आलोक का रूपेश के घर से अच्छा संबंध था. उसके यहां आना-जाना व खाना-पीना भी होता था. गुरुवार रात रूपेश के साथ उसके कमरे में ही आलोक सोया हुआ था.ढाई-तीन बजे के आसपास किसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हुई. आलोक गुस्से में आकर रूपेश के पेट में चाकू घोंप दिया. जख्मी हालत में रुपेश अस्पताल जाने के लिए खूद कार लेकर घर से निकला. शहर के राजाबाजार बापूधाम प्रेक्षागृह के पास ड्राइविंग सीट पर ही वह बेहोश हो गया, जिसके कारण कार अनियंत्रित होकर तीन महिला राहगीरों को धक्का मारते हुए पटल गयी. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने महिलाओं को अस्पताल पहुंचाया. वहीं कार से जख्मी हालत में रूपेश को निकाल रहमानिया अस्पताल में भर्ती कराया. वहां जाने पर पता चला कि कार सवार युवक चाकू से जख्मी था. इलाज के लिए वह खूद गाड़ी ड्राइव कर अस्पताल जा रहा था. नगर इंस्पेक्टर राजीव रंजन ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसने अपना जुर्म कबूल किया है. परिजनों के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा.

रूपेश दवा एजेंसी का था मैनेजर, कागजी काम के समय हुई थी बकझक

रूपेश की कार पहले पेड़ से टकरायी, उसके बाद राहगीरों ठोकर मार पलटी

बताया जाता है कि ड्राइविंग सीट पर मूर्छित होने के कारण रूपेश की कार अनियंत्रित होकर पहले पेड़ से टकरायी, उसके बाद सड़क किनारे टहल रही तीन महिलाओं को ठोकर मारते हुए सड़क किनारे पलट गयी. कार की ठोकर से शहर के शशिरंजन सिंह की पत्नी प्रियंका सिंह, उनकी बेटी श्रेया कुमारी व उनकी भाभी रेणू देवी शामिल है. तीनों को गंभीर चोट आयी है. इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version