Motihari: किसानों को कृषि गुर सिखाने का महाअभियान 29 से
अब कृषि का गुर सिखाने, केंद्र व राज्य सरकारों की कृषि योजनाओं की जानकारी देने वैज्ञानिकों और सरकार के पदाधिकारियों की टीम किसानों के गांवों तक पहुंचेंगे.
By HIMANSHU KUMAR | May 27, 2025 3:54 PM
Motihari: पीपराकोठी. अब कृषि का गुर सिखाने, केंद्र व राज्य सरकारों की कृषि योजनाओं की जानकारी देने वैज्ञानिकों और सरकार के पदाधिकारियों की टीम किसानों के गांवों तक पहुंचेंगे. टीम से किसान कृषि संबंधी किसी प्रकार की समस्या और योजनाओं की जानकारी सहजता से प्राप्त कर सकेंगे. यह महाअभियान 29 मई से 12 जून तक चलेगी. केविके हेड डॉ अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि कृषि को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए, कृषि में ऊत्पादकता को बढ़ाने के लिए तथा किसानों की आय को बढ़ाने के लिए भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा एक महत्वाकांक्षी अभियान की शुरूआत की जा रही है. जिसका नाम है विकसित कृषि संकल्प अभियान.
15 दिनों का होगा विकसित कृषि संकल्प अभियान, एक साथ पूरे देश में चलेगा अभियान
यह अभियान पूरे देश में 29 मई से 12 जून तक चलेगा. इस अभियान के अन्तर्गत कृषि विज्ञान केन्द्र परसौनी और पीपराकोठी के द्वारा चार टीमों का गठन किया गया है, जिसमे आईसीएआर के वैज्ञानिक, पंडित दीन दयाल उपाध्याय महाविद्यालय के वैज्ञानिक, कृषि विज्ञान केन्द्र के साथ-साथ जिला कृषि पदाधिकारी, परियोजना निदेशक आत्मा, उपपरियोजना निदेशक आत्मा, सहायक निदेशक उद्यान व इफको के पदाधिकारी एवं कर्मचारी भी सम्मिलित होगें. इस तरह से कृषि विज्ञान केन्द्र पीपराकोठी और परसौनी के द्वारा चार टीम अगले 15 दिनों तक किसानों के बीच में रहकर तकनीकी जानकारियों को साझा करेंगे. एक टीम एक दिन में तीन गांवों के किसानों से रू-ब-रू होगी तथा नई तकनीकों के बारे में किसानों को बतायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .