Motihari : फाइनेंसर बन वाहन चालकों से अवैध वसूली करते एक बदमाश गिरफ्तार

संग्रामपुर थाना अंतर्गत भवानीपुर में फाइनेंसर बनकर वाहन चालकों से अवैध वसूली करते एक बदमाश पकड़ा गया.

By RANJEET THAKUR | March 23, 2025 9:59 PM
an image

मोतिहारी . संग्रामपुर थाना अंतर्गत भवानीपुर में फाइनेंसर बनकर वाहन चालकों से अवैध वसूली करते एक बदमाश पकड़ा गया. गिरफ्तार बदमाश बाबुल कुमार उर्फ कुणाल कुमार है, जो संग्रामपुर भवानीपुर का रहने वाला है. बाबुल एक संगठित गिरोह बना वाहन चालकों से किस्ती व फिटनेश चेक करने के नाम पर अवैध वसूली कर रहा था. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि उसकी एक बाइक व तीन ट्रक को जब्त किया गया है. सभी जब्त गाड़ियों के कागजात की जांच-पड़ताल की जा रही है. उन्होंने बताया कि लगातार शिकायत मिल रही थी कि भवानीपुर व उसके आसपास के इलाकों में कुछ संदिग्ध फिटनेश व किस्ती चेक करने के नाम पर वाहन चालकों को रोक उनसे वसूली करते है. सूचना के बाद पुलिस ने छानबीन की तो शिकायत सही पायी गयी, जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर एक बदमाश बाबुल को गिरफ्तार कर लिया. वहीं उसके तीन सहयोगी भागने में सफल रहे. बाबुल ने पूछताछ में तीनों सहयोगों के नाम का खुलासा किया है, जो अवनीश कुमार, प्रियांशु कुमार व अभिषेक कुमार है. तीनो भवानीपुर के रहने वाले है. उनकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. छापेमारी में थानाध्यक्ष धीरज कुमार, दारोगा राहुल कुमार सहित अन्य शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version