Motihari: सिकरहना.रक्सौल दरभंगा रेल खंड अंतर्गत गुरहनवा एवं बैरगनिया स्टेशन के बीच गुआबारी रेलवे फाटक के पास से शनिवार को एक अधेड़ व्यक्ति के क्षत विक्षत शव को कुंडवाचैनपुर पुलिस ने बरामद किया है.शव की शिनाख्त नहीं हो पायी हैं. रेलवे फाटक के समीप से गुजर रहे लोगों रेल लाइन के किनारे पड़े उक्त शव को देखा तो लोगों ने पुलिस को सूचना दी. इधर रेल ट्रैक के किनारे शव मिलने की खबर पर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा बना कर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया. अनुमान लगाया जा रहा है कि किसी ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी है. थाना अध्यक्ष राकेश कुमार राय ने बताया कि मृतक की पहचान अब तक नहीं हो पाई हैं. पहचान के लिए शव को 72 घंटे तक सुरक्षित रखा जाएगा.
संबंधित खबर
और खबरें