Motihari: सावन मिलन समारोह में दी गयी मनमोहक प्रस्तुति

शहर अंतर्गत नेशनल हाइवे स्थित एक रिसोर्ट में रविवार को सावन मिलन समारोह की धूम रही.

By AMRITESH KUMAR | July 28, 2025 4:13 PM
an image

Motihari: मोतिहारी. शहर अंतर्गत नेशनल हाइवे स्थित एक रिसोर्ट में रविवार को सावन मिलन समारोह की धूम रही. रोटरी क्लब ऑफ मोतिहारी की ओर से आयोजित समारोह में हर कोई सावन में बॉलीवुड थीम के रंग में सराबोर नजर आया.समारोह में महिला व बच्चों ने आयोजित प्रतियोगिताओं में मनमोहक प्रस्तुति दी. वहीं जबर्दस्त अंदाज में रैंप वॉक भी किया. राधिका राजगढ़िया ने छम-छम घुंघरू बाजे के बोल पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया. मनीषा गौरव ने चुनरी-चुनरी… के बोल पर ऐसा जलवा बिखेरा कि उन्हें देख सभी वाह कह उठे. इससे पहले समारोह का संचालन रोटरी क्लब के अध्यक्ष अभिमन्यु कुमार व सचिव आशीष सोनी ने संयुक्त रूप से किया. अध्यक्ष ने कहा कि सावन का महीना प्रकृति की अनुपम छटा और हरियाली का प्रतीक है. यह नई उर्जा, उमंग और खुशियों का संदेश लेकर आता है.हमारा उद्देश्य समाज में सकारात्मक बदलाव लाना और जरुरतमंदों की मदद करना है. .मौके पर बीणा,राधिका राजगगढ़िया, पुष्पा जायसवाल, मनीषा गौरव, अंजली केडिया, स्मिता सोनी, रोटरी क्लब के अध्ययक्ष अभिमन्यु कुमार, आशीष सोनी , विवेक गौरव, रोहित साह, धर्मेंद्र सिंह , कृष्णा राजगढ़िया, अभिषेक केडिया, राजीव जायसवाल, महेश प्रसाद, सुबोध सिंह, अंकुर सहित बड़ी संख्या में बच्चे शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version