Motihari: संग्रामपुर. थाना क्षेत्र के संग्रामपुर मठिया गांव वार्ड-14 में पूर्व के विवाद को लेकर में दो पक्षो में रविवार को हुई मारपीट में एक युवक द्वारा देसी कट्टा लेकर लहराते हुए वीडियो वायरल होने के मामले में एसपी स्वर्ण प्रभात द्वारा दिए गए निर्देश के बाद पुलिस ने छापेमारी करते हुए युवक को गिरफ्तार की.साथ ही उसके निशानदेही पर कट्टा और जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया. छापेमारी दल में अपर थानाध्यक्ष अलका कुमारी व दरोगा राहुल कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि छापेमारी गुप्त सूचना के आधार पर हुई जिसमें संग्रामपुर मठिया गांव के युवक गुड्डू कुमार को पकड़ा गया.पूछताछ के दौरान उसके द्वारा मारपीट के दौरान हाथ में लेकर लहराए गए देसी कट्टा व जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है .उन्होंने बताया कि मारपीट में शामिल अन्य लोगो के गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी जारी हैं
संबंधित खबर
और खबरें