Motihari: अभाविप ने केविवि में चलाया सदस्यता अभियान

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के महात्मा गांधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय इकाई द्वारा कैंपस में मंगलवार को पोस्टर विमोचन कर अभाविप सदस्यता अभियान चलाया गया .

By AMRITESH KUMAR | August 5, 2025 4:38 PM
an image

Motihari:मोतिहारी. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के महात्मा गांधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय इकाई द्वारा कैंपस में मंगलवार को पोस्टर विमोचन कर अभाविप सदस्यता अभियान चलाया गया . प्रदेश कार्यकारणी सदस्य मुकेश कुमार यादव ने बताया कि अभाविप का सदस्यता अभियान अगस्त माह में चलाया जाता हैं . बड़े पैमाने पर विश्वविद्यालय के छात्र -छात्रा एबीवीपी का सदस्य बनते हैं . विद्यार्थी परिषद को विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन होने का गौरव प्राप्त है . छात्रों की समस्या के समाधान के लिए विद्यार्थी सालों भर कार्य करती है .हम ठीक करेंगे तीन काम -प्रवेश, परीक्षा और परिणाम छात्रों को आकर्षित करता है .यह सदस्यता अभियान 31 अगस्त तक चलाया जाएगा .मौके पर विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष आयुष किशन, सहमंत्री कुमारी सिया, कार्यकारणी सदस्य निखिल पाण्डेय , अनन्या,उज्ज्वल सिंह, अमनदीप, रजनीश, रूपेश, कविता दिव्या, शिवानी , बेबी, सलोनी ,कविता सहित अन्य छात्र-छात्र उपस्थित रहे .

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version