मतदान बहिष्कार की घोषणा के बाद प्रशासन एक्शन में

सड़क निर्माण की मांग को लेकर ढाका प्रखंड के भंडार पंचायत के बूथ नंबर309, 310 एवं 311 के मतदाताओं द्वारा मतदान बहिष्कार की घोषणा करते ही प्रशासन हरकत में आ गया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 22, 2024 5:09 PM
an image

सिकरहना.सड़क निर्माण की मांग को लेकर ढाका प्रखंड के भंडार पंचायत के बूथ नंबर309, 310 एवं 311 के मतदाताओं द्वारा मतदान बहिष्कार की घोषणा करते ही प्रशासन हरकत में आ गया. बुधवार को एसडीओ निशा के नेतृत्व में डीएसपी अशोक कुमार,बीडीओ इस्माइल अंसारी, एसएचओ अंजन कुमार,कार्यपालक अभियंता आरडब्लूडी ढाका ,कार्यपालक अभियंता पीएचईडी ढाका सहित अन्य अधिकारी/ कर्मियों की टीम गांव में पहुंच कर लोगों से उनकी समस्या को जाना तथा उसके निदान के लिए त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी. इसके बाद अधिकारियों ने गांव में घूम घूम कर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया. घर-घर घूम कर मतदाताओं से मतदान में हिस्सा लेने की पुरजोर अपील की गई. ग्रामीणों का कहना है कि भंडार से सपही होते हुए बैरगनियां को जाने वाली सड़क की स्थिति काफी जर्जर व खास्ताहाल हैं. सड़क पूरी तरह कीचड़ से भरा पड़ा है. कई जगहों पर पानी की पाइप टूटा हुआ है जिससे सड़क पर जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई हैं.जिससे लोगों को आने जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता हैं. लोगों की समस्याओं को सुनने के बाद एसडीओ ने आरडब्लूडी के अभियंता को अविलंब सड़क को मोटरेबुल बनाने तथा निर्वाचन कार्य समाप्ति के बाद प्राथमिकता के आधार पर सड़क का निर्माण , पाइप को ठीक कराने तथा पचपकडी ओपी प्रभारी को जब तक उक्त सड़क का निर्माण नहीं हो जाता तब तक रूट डायवर्ट कर दूसरे मार्ग से भारी वाहनों का आवागमन कराना सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया. एसडीओ के निर्देश के बाद सड़क को मोटरेबुल बनाने का काम शुरू कर दिया गया.एसडीओ ने बताया कि डोर टू डोर जाकर लोगों को उनके बहुमूल्य वोट के महत्व को समझाते हुए मतदान के लिए प्रेरित किया गया. मतदाता जागरूकता अभियान के दौरान ग्रामीणों ने मतदान करने पर अपनी सहमति व्यक्त की . यहां बता दें कि ग्आरामीण्ज कार्य विभाग की आजाद चौक से रूपहरा ,रूपहरी तक भी सड़क जर्जर है जो पकड़ीदयाल को जोड़ती है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version