Motihari:आइटीआइ सिकरहना भेलवा सर्किल में दाखिला शुरू

प्रखंड क्षेत्र के भेलवा सर्किल स्थित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई)सिकरहना में शैक्षणिक सत्र 2025-27 और 2025-26 नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है.

By SN SATYARTHI | April 5, 2025 4:07 PM
an image

Motihari: घोड़ासहन. प्रखंड क्षेत्र के भेलवा सर्किल स्थित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई)सिकरहना में शैक्षणिक सत्र 2025-27 और 2025-26 नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. प्रभारी प्राचार्य रामजी राम ने बताया कि योग्य छात्र-छात्राओं को बेहतर तकनीकी शिक्षा देने के लिए सभी आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए गए है.ऑनलाइन आवेदन कीअंतिम तिथि 7अप्रैल 25 निर्धारित है. अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लिए आवेदन शुल्क ₹ 20 प्रतिमाह रखा गया है.सामान्य,पिछड़ा वर्ग,अन्य पिछड़ा।वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए ₹ 40 प्रतिमाह है.संस्थान में विभिन्न व्यवसायों के लिए सीटें उपलब्ध है. इलेक्ट्रीशियन के 20 सीटें (अवधि 2 वर्ष), फिटर के लिए 20 सीटें (अवधि 2वर्ष),इलेक्ट्रीशियन मैकेनिक में 24 सीटें (अवधि 2वर्ष), आईसीटीएसएम में 24 सीटें (अवधि 2 वर्ष),मैकेनिक डीजल में 48 सीटें (अवधि 1वर्ष),वेल्डर में 40 सीटें (अवधि 1वर्ष) है.उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति एवं जनजाति छात्राओं को ₹ 150 प्रति माह की छात्रवृत्ति दी जाएगी.संस्थान में प्लेसमेंट सेल की व्यवस्था है जो प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार दिलाने में मदद करती है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version