Motihari: ऑपरेशन सिंदूर को लेकर अधिवक्ताओं ने मनाया जश्न

विश्व हिन्दू परिषद के विधि प्रकोष्ठ के तत्वाधान में बुधवार को कोर्ट परिसर में अधिवक्ताओं तथा अधिवक्ता लिपिकों ने भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर पर जमकर जश्न मनाया

By SATENDRA PRASAD SAT | May 7, 2025 10:11 PM
feature

Motihari: मोतिहारी. विश्व हिन्दू परिषद के विधि प्रकोष्ठ के तत्वाधान में बुधवार को कोर्ट परिसर में अधिवक्ताओं तथा अधिवक्ता लिपिकों ने भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर पर जमकर जश्न मनाया और सेना का मनोबल बढ़ाने के लिए नारेबाजी की. साथ ही भगवा और तिरंगा लहराकर सेना के पराक्रम के समर्थन मे प्रदर्शन किया एवं एक दूसरे को मिठाईया बांटी और भारत जिन्दाबाद के नारे लगाए. मौके पर विहिप के बिहार झारखंड के विधि प्रकोष्ठ प्रमुख अशोक श्रीवास्तव अधिवक्ता, उमेनदर वर्मा , शैलेन्द्र कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह, नरेन्द्र दूबे, रवि भूषण वर्मा, पवन कुमार गुप्ता, आलोक चन्द्र, गौतम कुमार, गणेश कुमार, संजय पटेल, मनीष वर्मा, रजनीश मिश्रा, रजनी कान्त, अनिल कुमार सिंह, अजय वर्मा, शिवेस वर्मा, प्रदीप श्रीवास्तव, शिवपूजन राऊत, दिनेश पाण्डेय आदि मौजूद रहे. स्वर्णकार संघ ने गुदरी बाजार चौक पर किया तिरंगे के साथ प्रदर्शन मोतिहारी. स्वर्णकार संघ के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के द्वारा गुदरी बाजार चौक पर ऑपरेशन सिन्दूर के तहत पाकिस्तान में घुसकर वायुसेना के वीर जवानों द्वारा पाकिस्तानी आतंकवादी संगठनों के ठिकाने को नेस्तनाबूद कर देने पर पूर्वी चंपारण स्वर्णकार संघ के पदाधिकारी व सदस्यों ने भारत माता की जयकार लगाया. साथ ही पाकिस्तान मुर्दाबाद बोलकर पटाखा बजाकर इस ऑपरेशन पर हर्ष व्यक्त किया गया. माैके पर नगर उपमेयर लालबाबू प्रसाद, स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार स्वर्णकार, जिला महामंत्री सुधीर गुप्ता, सचिव राजेश कुमार ,उपाध्यक्ष दीपक सर्राफ, सुमित कुमार, दशरथ कुमार, राजेश कुमार, सूरज कुमार, अविनाश कुमार, रितिक कुमार, उमेश कुमार, सुधीर कुमार, दिनेश कुमार, गुड्डू बबलू एवं अन्य बहुत सारे लोग उपस्थित होकर हर्ष व्यक्त किए. हिंदी बाजार व्यावसायिक संघ ने भारतीय सेना को दी सैल्यूट मोतिहारी. पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर पर हिंदी बाजार व्यावसायिक संघ के व्यवसायियों ने भारतीय सेना के प्रति खुशी जताते हुए हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता की जय, वंदे मातरम्, भारतीय सेना अमर रहे, के नारे लगाये, पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के जवाबी कारवाई का व्यवसायियों ने स्वागत किया. हिंदी बाजार व्यावसायिक संघ के अध्यक्ष मनमोहन शर्मा ने कहा कि भारतीय सेना के वीर जवानो ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत जिस अदम्य साहस और वीरता का परिचय दिया है इसकी जितनी भी सराहना की जाए कम है. हमे गर्व है हम अपनी भारतीय सेना के साथ हैं. वही हिंदी बाजार के सचिव राम भजन में उपस्थित व्यवसाईयों के बीच कहां की आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर भारतीय सेना ने पहलगाम हमले का बदला लिया है. मौके पर उपाध्यक्ष हरीश कुमार सुभाष टीबड़ेवाल, वेद प्रकाश, राजकुमार उर्फ राजू जी, आनंद ज्वेलर्स, विक्की कुमार, विजय कुमार अभिषेक कुमार ,अशोक कुमार ,संदीप कुमार, पप्पू कुमार ,चंद्रशेखर प्रसाद, पुच्ची अहमद, वकील अहमद ,लोग उपस्थित रहे. नगदाहा समिति ने राजा बाजार में तिरंगे से किया खुशी का इजहार मोतिहारी. भारत सरकार द्वारा लाये गये अभियान ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के उपलक्ष्य में नगदाहां सेवा समिति के तत्वावधान में हर्षोल्लास मनाते हुए समिति के पदाधिकारी व कार्यकर्तागण में इस सफलता पर जश्न का माहौल है. साथ ही समिति के कार्यकर्ताओं द्वारा भारत माता की जय के नारे लगाये गये. वहीं पटाखा छोड़कर खुशी का इजहार किया गया. मौके पर समिति के संरक्षक डॉ कर्मात्मा पांडेय, संस्थापक अध्यक्ष मुन्ना गिरि, रविनारायण राय, पियुष रंजन, वैकेटेश शर्मा, प्रमोद सिन्हा, अमन कुमार, रमेश पंडित, रविन्द्र गिरि, भागीरथ प्रसाद, अप्पू कुमार, जिशु गिरि, प्रेमप्रकाश उपाध्याय, डॉ रमन, अंकुर राज आदि उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version