Motihari: पीपराकोठी. कृषि विज्ञान केंद्र में कृषि आदान वितरण सह कृषक वैज्ञानिक संवाद का आयोजन हुआ. जिसमें जिले के कोने कोने से किसानों ने भाग लिया. आयोजन भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना एवं कृषि विज्ञान केंद्र के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हुआ. इसके तहत पीपराकोठी ग्राम में फसल विविधीकरण पर पायलट परियोजना अंतर्गत कृषि आदान वितरण-सह-कृषक वैज्ञानिक संवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस कार्यक्रम में पूर्वी चम्पारण जिले के नरहा, मानिछपरा, पटौरा एवं घनश्याम पखरी ग्राम के कृषकों को मक्का, बाजरा, मडुआ तथा अरहर के उन्नत बीज वितरित किए गए. परियोजना के प्रधान अन्वेषक डॉ. संजीव कुमार ने किसानों को संबोधित करते हुए उक्त फसलों की उन्नत खेती के तकनीकों को विस्तारपूर्वक समझाया. इस कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र के हेड अरविंद कुमार सिंह की सराहनीय भूमिका रही. भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना के वैज्ञानिक डॉ. गौस अली एवं डॉ. कुमारी शुभा ने बीजोपचार, फसल में रोग एवं कीट प्रबंधन, अंतर फसल प्रणाली, फसलों में दिए जाने वाले उर्वरक की मात्रा आदि जैसे सस्य क्रियाओं के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी. यह कार्यक्रम भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना के निदेशक डॉ.अनुप दास की अहम भूमिका रही.
संबंधित खबर
और खबरें