Motihari: मोतिहारी. केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है. ये किसान भारत की आत्मा हैं. कहा कि इस अभियान के तहत मैं किसानों के घरों और खेतों में जा कर उनसे बात करने निकला हूं. मोदी जी के नेतृत्व में हमारा लक्ष्य है कि देश में कोई भूखा नहीं रहे. वैज्ञानिक प्रयोगशालाओं में शोध करते हैं. किसान खेतों में मेहनत करते हैं. दोनों का कोई मिलन ही नहीं होता था. हमारी सरकार ने वैज्ञानिकों और किसानों के बीच सामंजस्य स्थापित करने का काम किया है. वह सोमवार को कृषि विज्ञान केंद्र पिपराकोठी में विकसित कृषि संकल्प अभियान को संबोधित कर रहे थे.उन्होंने कहा िक वैज्ञानिक किसानों तक पहुंच कर तकनीक की जानकारी देकर उत्पादन को दोगुना-तीगुना करने का काम कर रहे हैं. किसान सशक्त होंगे तभी देश सशक्त होगा. उन्होंने कहा कि आपके सांसद राधा मोहन सिंह ने कृषि विज्ञान केंद्र को जिस तरह से विकसित किया है वह अतुलनीय है. पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने कहा कि अंग्रेजी शासन काल में पिपराकोठी किसानों के शोषण का केंद्र था. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुआई में कृषि का तीर्थ स्थल बन कर देश दुनिया में सफलता के नित नए
संबंधित खबर
और खबरें