मोतिहारी. विश्वकर्मा सामाजिक एकता सह स्वाभिमान जागृति को लेकर रविवार को कचहरी रोड स्थित बापू प्रेक्षागृह में सम्मेलन आयोजित किया गया है, जिसकी तैयारी को लेकर समिति के सदस्यों ने बैठक की. बैठक के उपरांत कहा कि सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने व अपने अधिकार की रक्षा के लिए कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गयी है. बैठक के उपरांत अध्यक्ष धर्मेन्द्र स्वर्णकार, मीडिया प्रभारी सुधीर गुप्ता, संजय सर्राफ ने संयुक्त रूप से कहा कि कार्यक्रम में विश्वकर्मा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष छेदीलाल शर्मा, खगड़िया सांसद राजेश वर्मा, विशिष्ट अतिथि ज्योति सिंह मथारू राज्यमंत्री अल्पसंख्यक मोर्चा झारखंड, जीवन सोनी सदस्य विप, विनय वर्मा विधायक सिद्धार्थ नगर सहित एक दर्जन से अधिक अतिथि शामिल होंगे. अध्यक्ष धर्मेन्द्र स्वर्णकार ने बताया कि गुगल आंकड़ों के अनुसार बढई जाति की संख्या 18 लाख 95 हजार है. सोनार की जनसंख्या आठ लाख 93 हजार, लोहार उपजाति कम्रचार की संख्या आठ लाख 21 हजार है. ऐसे में विश्वकर्मा समाज के बड़ा वर्ग प्रदेश व देश की राजनीति में अपनी भूमिका निभाता है. आज यह समाज बेरोजगारी की मुहाने पर खड़ा है.
संबंधित खबर
और खबरें