Motihari: जिले के 20 हजार 870 किसानों के खाता में आयी 29.46 करोड़ रुपये

सरकार ने जिले के किसानों को बड़ी राहत दी है. बिहार राज्य फसल सहायता योजना के तहत रबी 2023 मौसम में हुई फसल नुकसान को ले सहायता राशि का भुगतान किया है.

By AMRESH KUMAR SINGH | May 17, 2025 7:04 PM
an image

Motihari: मोतिहारी. सरकार ने जिले के किसानों को बड़ी राहत दी है. बिहार राज्य फसल सहायता योजना के तहत रबी 2023 मौसम में हुयी फसल नुकसान को ले सहायता राशि का भुगतान किया है. जिसमें जिले के 20 हजार 870 किसानों लभान्वित हुए हैं. शनिवार को पटना शास्त्री नगर डीएनएस सभागार में आयोजित कार्यक्रम के मौके पर सरकार के सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार द्वारा डीबीटी के माध्यम ने किसानों के बैंक खाता में राशि ट्रांसफर करने की शुरूआत की गयी. इसके तहत पूर्वी चंपारण के किसानों को कूल 29 करोड़ 46 लाख 90 हजार 66 रुपये का भुगतान किया गया है. कार्यक्रम के दौरान विभागीय मंत्री ने जिले के तुरकौलिया निवासी जगदीश भगत व गीता कुमारी, पहाड़पुर के रत्नेश कुमार, सर्वेश कुमार व पिपराकोठी के विवेक कुमार सिंह, मैरून खातुन, उर्मिला देवी को सहायता राशि का चेक भेंट किया गया. डीसीओ प्रिंस कुमार ने बताया कि गत वर्ष 2023 रबी में जिले में हुये क्षति के लिए किसानों को सरकार के द्वारा फसल सहायता राशि का भुगतान किया गया है. कहा कि राज्य सरकार की यह योजना आज किसानों के लिए वरदान साबित हो रहा है. जिले के विभिन्न प्रखंडों के हजारों किसानों को सहायता राशि मिली है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version