Motihari: नवीन तरीकों से बच्चों को शिक्षा प्रदान कर समग्र विकास के लिए अभिनव प्रयास है यह कार्यक्रम : जिप अध्यक्ष

तिरहुत प्रमंडल स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.

By AMRITESH KUMAR | June 1, 2025 6:14 PM
feature

Motihari: मोतिहारी. जिला परिषद् सभागार में सरकारी विद्यालयों में शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से द बिहार टिचर्स हिस्ट्री मेकर्स मेरा मोबाइल मेरी शिक्षा फेसबुक मंच के द्वारा तिरहुत प्रमंडल स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में अध्यक्ष जिला परिषद् ममता राय उपस्थित रही. उन्होंने कहा कि टीबीटी की यह कार्य सराहनीय हैं. यह मंच उन शिक्षकों को सम्मानित करता है जो पारंपरिक शिक्षण पद्धतियों से हटकर नवीन तरीकों से बच्चों को शिक्षा प्रदान करते हैं. इस समारोह में अरेराज निवासी योगगुरु आदित्य पाण्डेय सहित तिरहुत प्रमंडल के सभी छह जिलों लगभग 250 शिक्षकों को ऑनलाइन उत्कृष्ट नवाचार शिक्षण के लिए सम्मानित किया गया. ये शिक्षक न केवल खेल-खेल में शिक्षा, डिजिटल साधनों का उपयोग, बल्कि विद्यार्थियों में जिज्ञासा और रचनात्मकता को बढ़ावा देने वाले तरीकों को अपनाकर शिक्षा को रुचिकर और प्रभावी बना रहे हैं. इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि मेयर प्रीति कुमारी , श्री ईश्वर चंद्र मिश्रा , व्याख्याता संजय तिवारी, उमेश कुमार गुप्ता, मंजू कुमारी व विजय कुमार पांडेय, टीबीटी मंच के संरक्षक ज्ञानदेव मणि त्रिपाठी आदी उपस्थित रहे. मंच संचालन रजनीश कुमार ने किया. मौके पर टीबीटी के फाउंडर डा. कुमार गौरव, उपाध्यक्ष मो. जियाउल होदा एवं कोषाध्यक्ष सह स्टेट कल्चरल हेड अरविन्द कुमार , प्रवक्ता शिव कुमार , अलका शुक्ला, माला सिन्हा, ममता पांडेय, ओनम सिंह तथा पुष्पा गुप्ता आदि उपस्थित रही.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version