जमीनी विवाद में हुई मारपीट में वृद्ध महिला की मौत, एक गिरफ्तार

थाना क्षेत्र अंतर्गत जयसिंहपुर दक्षिणी पंचायत के बहरूपिया वार्ड नंबर 9 में जमीनी विवाद में खूब लाठी डंडे चले.

By RANJEET THAKUR | July 13, 2025 6:17 PM
an image

तुरकौलिया. थाना क्षेत्र अंतर्गत जयसिंहपुर दक्षिणी पंचायत के बहरूपिया वार्ड नंबर 9 में जमीनी विवाद में खूब लाठी डंडे चले. जिसमें एक अधेड़ महिला की मौत मौके पर ही हो गई. मृत महिला जगदीश राम कि पत्नी उर्मिला देवी है. घटना के बारे में बताया जाता है कि महिला और उसके पट्टीदारों के बीच जमीनी विवाद करीब 10 वर्षों से चल रहा था. आने जाने के लिए एक पगडंडी रास्ता सभी के आने जाने वालों के लिए बनाया गया था. उर्मिला देवी के पुत्र और पट्टीदार के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ. झगड़े के बाद पगडंडी रास्ता को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. इसी बात को लेकर सुबह में पट्टीदारी में लाठी डंडे चलने लगे, जिसमें उर्मिला देवी की मौत हो गई. मौत के बाद आरोपी भाग निकले. हत्यारों को जल्द गिरफ्तार करने के लिए परिजनों ने शव को दरवाजे पर रख प्रदर्शन करने लगे. घटना कि सूचना पर पुलिस पहुंची. पूछताछ में मारपीट की बात सामने आई. परिजनों का कहना था कि जब तक सभी आरोपी पकड़े नहीं जाते तब तक शव नहीं जाने देंगे. बहुत मान मनौवल के बाद परिजन मानने के लिए तैयार हुए. थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के लिए महिला का शव सदर अस्पताल भेजा गया है. साथ ही आरोपी सुखल राम को गिरफ्तार किया गया है. आवेदन मिलने पर अग्रतर कर्रवाई की जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version