तुरकौलिया. थाना क्षेत्र अंतर्गत जयसिंहपुर दक्षिणी पंचायत के बहरूपिया वार्ड नंबर 9 में जमीनी विवाद में खूब लाठी डंडे चले. जिसमें एक अधेड़ महिला की मौत मौके पर ही हो गई. मृत महिला जगदीश राम कि पत्नी उर्मिला देवी है. घटना के बारे में बताया जाता है कि महिला और उसके पट्टीदारों के बीच जमीनी विवाद करीब 10 वर्षों से चल रहा था. आने जाने के लिए एक पगडंडी रास्ता सभी के आने जाने वालों के लिए बनाया गया था. उर्मिला देवी के पुत्र और पट्टीदार के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ. झगड़े के बाद पगडंडी रास्ता को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. इसी बात को लेकर सुबह में पट्टीदारी में लाठी डंडे चलने लगे, जिसमें उर्मिला देवी की मौत हो गई. मौत के बाद आरोपी भाग निकले. हत्यारों को जल्द गिरफ्तार करने के लिए परिजनों ने शव को दरवाजे पर रख प्रदर्शन करने लगे. घटना कि सूचना पर पुलिस पहुंची. पूछताछ में मारपीट की बात सामने आई. परिजनों का कहना था कि जब तक सभी आरोपी पकड़े नहीं जाते तब तक शव नहीं जाने देंगे. बहुत मान मनौवल के बाद परिजन मानने के लिए तैयार हुए. थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के लिए महिला का शव सदर अस्पताल भेजा गया है. साथ ही आरोपी सुखल राम को गिरफ्तार किया गया है. आवेदन मिलने पर अग्रतर कर्रवाई की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें