Motihari: मोतिहारी.केविवि के आचार्य बृहस्पति सभागार में समाजकार्य विभाग के 2023-25 बैच के छात्रों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का आयोजन समाज कार्य कार्य विभाग के द्वितीय सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं द्वारा चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं के लिए किया गया, जिसमें कला, संस्कृति और स्नेह की एक अद्भुत संगम देखने को मिला. मुख्य अतिथि के रूप में समाज विज्ञान संकाय के अधिष्ठाता सह समाज कार्य विभाग के अध्यक्ष प्रो. सुनील महावर उपस्थित थे. प्रो. महावर ने कहा कि हर अंत एक नई शुरुआत है. इस विश्वविद्यालय ने आपको केवल ज्ञान नहीं, जीवन के मूल्य भी दिए हैं. इन्हें साथ लेकर चलिए और विभाग को गौरान्वित कीजिए. कार्यक्रम में विद्यार्थियों को उनके व्यक्तित्व, व्यवहार और योगदान के आधार पर सम्मानित किया गया. आनंद कुमार को मिस्टर फेयरवेल और सुप्रिया पाठक को मिस फेयरवेल घोषित किया गया. कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की बहार रही. दीपशिखा दीक्षित ,सुप्रिया गुप्ता, सुमन सिंह और अदिति गुप्ता ने अपने नृत्य से समां बाँध दिया. मंच पर जब अभिषेक आर्यन और मानस जायसवाल , अभिषेक सिंह , उज्जवल ने अपनी अनुभव से प्रेरित कविताएं सुनाईं , तो पूरा सभागार भावनाओं में डूब गया और तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा.जूनियर बैच की तरफ से तरुण ने शानदार होस्टिंग की वहीं आशुतोष, प्रशांत यादव , अभिजीत और राहुल , मिल्की सिंह ने गेमिंग एक्टिविटी के जरिए सबको खूब हँसाया.कार्यक्रम का संचालन आदिति और उज्ज्वल ने किया दूसरे सत्र में कुणाल और सत्यम राज की भावनात्मक प्रस्तुति ने माहौल को गहराई से छू लिया.इस आयोजन में समाज कार्य विभाग के सहायक सहायक प्रोफेसर डॉ. उपमेश कुमार, डॉ० अनुपम वर्मा, विभाग की अतिथि शिक्षका डॉ. अल्पिका त्रिपाठी, डॉ० मुस्कान भारती उपस्थित रहे.
संबंधित खबर
और खबरें