Motihari:24 को होने वाले अंचल सम्मेलन में चलने की अपील

बदलो बिहार-बदलो सरकार अभियान के तहत रविवार को प्रखंड क्षेत्र के दरपा गांव में भाकपा-माले के अंचल कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता उपेंद्र सहनी ने की.

By RANJEET THAKUR | June 15, 2025 10:09 PM
feature

छौड़ादानो . बदलो बिहार-बदलो सरकार अभियान के तहत रविवार को प्रखंड क्षेत्र के दरपा गांव में भाकपा-माले के अंचल कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता उपेंद्र सहनी ने की. बैठक में आगामी 24 जून को बेला गांव में होने वाले पार्टी के 12 वें अंचल सम्मेलन की तैयारी को लेकर चर्चा की गई. इस दौरान पार्टी के जिला सचिव प्रभुदेव यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं से 24 जून को अंचल स्तरीय सम्मेलन में शामिल होकर चट्टानी एकता का परिचय देने की अपील की. उन्होंने कहा कि इससे पार्टी संगठन में नई गति आएगी. वहीं गरीब जनता के जीवन के संघर्षों को नयी ऊर्जा मिलेगी. गांव-गांव में आंदोलन चलाएंगे. हम संविधान, लोकतंत्र और बिहार को बचाने की लड़ाई में अगली पंक्ति में रहेंगे. उन्होंने कहा कि पार्टी में बड़ी संख्या में नौजवानों और महिलाओं को शामिल करेंगे. मौके पर राजकुमार शर्मा, अकबर मियां, रामबाबू राम, सरपंच मनोज कुमार सिंह, हरेश पासवान, मुनीराम, रामभरोस पासवान, शेख असहाब, अतिउलाह मियां, अमरेश कुमार, रघुबीर राम, इंदु देवी, सिंधु देवी सहित अन्य मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version