Motihari: शिक्षा सेवक के 59 पद के लिए 28 अप्रैल से दो मई तक होगा आवेदन

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के आदेश के आलोक में जिले में 59 केन्द्रों पर शिक्षा सेवक ,शिक्षा सेवक तालीमी मरकज़ की चयन प्रक्रिया प्रारम्भ की जा रही है.

By AMRITESH KUMAR | April 22, 2025 3:53 PM
feature

Motihari: मोतिहारी. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के आदेश के आलोक में जिले में 59 केन्द्रों पर शिक्षा सेवक ,शिक्षा सेवक तालीमी मरकज़ की चयन प्रक्रिया प्रारम्भ की जा रही है. डीएम सौरभ जोरवाल ने डीपीओ साक्षरता को स्वच्छ एवं पारदर्शीपूर्ण तरीके के चयन प्रक्रिया प्रारंभ करने का दिया है.चयन प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी होने पर कार्रवाइ की जाएगी. चयन प्रक्रिया को लेकर डीपीओ माध्यमिक शिक्षा सह साक्षरता ने मंगलवार को मंगलसेमिनरी विद्यालय में बीइओ प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक की व आवश्यक निर्देश दिए.डीपीओ ने बताया कि रिक्त पदों के लिए आवेदन 28 अप्रैल से दो मई तक लिया जएागा. बताया कि जिले भर में कुल 59 केंद्रों पर चयन प्रक्रिया पुनः प्रारम्भ की जा रही है जिसमें 20 शिक्षा सेवक एवं 39 शिक्षा सेवक तालीमि मरकज की है .विस्तृत प्रस्तावित वर्क कैलेंडर जिले के एनआइसी के वेबसाइट पर अपलोड किया गया है.बताया कि जिले में पूर्व से रिक्त 132 केंद्र में 86 केंद्र शिक्षा सेवक का एवं 46 केंद्र तालीमि मरकज के रिक्त पद के आलोक में प्रथम चरण में कुल 84 चयन केंद्रों में चयन प्रक्रिया पूर्ण हुई थी एवं 48 केंद्र पर चयन प्रक्रिया ससमय पूर्ण नहीं होने के कारण उक्त 48 केंद्रों को स्थगित करने की अनुशंसा की गई . वहीं जिला स्तरीय कमिटी द्वारा कुल 84 चयन केंद्रों से प्राप्त अभिलेख के जांचोंपरांत प्रथम चरण में कुल 34 केंद्र को चयन को लेकर अनुशंसा की गई. वहीं द्वितीय चरण में कुल 32 चयन केंद्र पर अभिलेख जांच हेतु प्रक्रियाधीन है . उक्त 32 केंद्र पर सभी आवश्यक अभिलेख के समीक्षोपरांत या तो उक्त केन्द्र पर अनुशंसित चयनित अभ्यर्थियों को अनुमोदन देने को लेकर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी या रद्द करते हुए पुनः चयन की प्रक्रिया अगले चरण में प्रारंभ की जाएगी. 15 केंद्रों से त्रुटि रहित अभिलेख ससमय नहीं आने के या संतोषजनक अभिलेख के कारण उक्त केन्द्र को तत्काल स्थगित करने की अनुशंसा करते हुए पुनः चयन की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है. वहीं कुल तीन ऐसे केन्द्र हैं जहाँ उच्च न्यायालय के आदेश के फलाफल तक सुरक्षित रखने का आदेश प्राप्त है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version