Motihari : मोतिहारी.पूर्वी चंपारण जिले में बिजली आपूर्ति में कोई बाधा न हो, इसको ले दूसरे उपकेंद्र से लोड घटाने को ले तीन नये उपकेंद्रों की स्वीकृति मिली है. इसमें कल्याणपुर के दिलावरपुर, हरसिद्धि के गायघाट व आदापुर के कटगेनवा नये विद्युत उपकेंद्र की स्थापना होगी. अधीक्षण अभियंता ने गौतम गोविंदा ने बताया कि एक उपकेंद्र के निर्माण पर आठ करोड़ रुपये खर्च होंगे, यानि तीन उपकेंद्र के निर्माण पर 24 करोड़ खर्च होंगे. इन उपकेंद्र के बन जाने के बाद बगल के उपकेंद्र पर लोड क्षमता घटेगी और संबंधित इलाके के लोगों को पर्याप्त बिजली मिलेगी. निर्माण के लिए विभागीय प्रक्रिया आरंभ कर दी गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें