Motihari : चकिया. स्थानीय अनुमंडलीय अस्पताल परिसर में मंगलवार से आशा कर्मियों की पांच दिवसीय सांकेतिक हड़ताल शुरू हो गईं. इस दौरान आशा कर्मियों ने सचिव सुगांधी देवी के नेतृत्व में अस्पताल के मुख्य द्वार पर धरना दिया. वहां पहुंचे अस्पताल उपाधीक्षक डॉ चंदन कुमार को भी आशा कर्मियों के विरोध का सामना करना पड़ा. धरने पर बैठी आशा कर्मियों ने सरकार पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए जमकर विरोधी नारे लगाए. संघ की सचिव ने बताया कि कड़े परिश्रम के बाद मिलने वाली प्रोत्साहन राशि भी पिछले छ माह से नही दी जा रही है.सरकार ने 2023 में हड़ताल के उपरांत पच्चीस सौ रुपए प्रति माह देने का जो आश्वासन दिया था वो भी आज तक पूरा नहीं हो पाया है. आशा कर्मियों ने मांगे नही माने जाने पर आगे भी आंदोलन की बात कही है. हड़ताल के कारण इमरजेंसी को छोड़कर सभी सेवाएं प्रभावित हुई. इस मौके पर सुनिता कुमारी,ममता देवी,आभा देवी,उषा देवी,फूलकुमारी देवी,संगीता देवी, मुन्नी देवी,गोल्डी कुमारी,पिंकी देवी,निक्की कुमारी,जमीला खातून,प्रेमशीला देवी सहित अन्य शामिल थीं.
संबंधित खबर
और खबरें