एक ही परिवार के हैं सभी मृतक
मृतकों की पहचान महम्मदपुर निवासी दीपक साह (30), यश राज (17), और बाड़ा गांव निवासी रितेश (15) और नितेश (10) के रूप में हुई है. सभी रिश्तेदार हैं और मोतिहारी के अवधेश चौक स्थित होटल में हुए शादी समारोह से लौट रहे थे. शादी आसनारायण शाह की बेटी की थी, जिसकी विदाई के बाद परिजन टेम्पू से अपने गांव जा रहे थे.
टेम्पू का चालक वाहन के अंदर ही फंस गया…
हादसा इतना जबरदस्त था कि टेम्पू का चालक वाहन के अंदर ही फंस गया. ग्रामीणों की मदद से उसे निकाला गया और घायलों को फौरन अस्पताल पहुंचाया गया. दीपक साह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि यश, रितेश और नितेश ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
पुलिस ने क्या कहा?
हादसे की सूचना मिलते ही डुमरिया घाट थाना प्रभारी अमित कुमार मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त टेम्पू और खड़ी ट्रक को जब्त कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है. प्राथमिक जांच में सामने आया है कि टेम्पू चालक को रात भर की थकान और नींद की झपकी के कारण सामने खड़े ट्रक का अंदाजा नहीं लग पाया.
गांव में मातम पसरा हुआ है. एक ही परिवार के चार लोगों की एक साथ अर्थी उठने से हर आंख नम है. लोग कह रहे हैं कि जो दिन खुशियों का था, वह अब जीवनभर के दर्द की वजह बन गया है.
(मोतीहारी से सुजीत पाठक की रिपोर्ट)
Also Read: पीएम मोदी ने किया पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन, यात्रियों को मिलेंगी ये अत्याधुनिक सुविधाएं