Motihari: वरिष्ठ नागरिकों का कैंप लगा बनाया जा रहा आयुष्मान कार्ड

आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए शहरी क्षेत्र में दो जगहों पर नगर निगम प्रशासन की ओर से कैंप का आयोजन किया गया है.

By AMRESH KUMAR SINGH | May 30, 2025 4:40 PM
an image

Motihari: मोतिहारी. आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए शहरी क्षेत्र में दो जगहों पर नगर निगम प्रशासन की ओर से कैंप का आयोजन किया गया है. इनमें सदर अस्पताल परिसर स्थित आश्रय स्थल व ओल्ड एज होम में शिविर लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाया जा रही है. आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए शुक्रवार को कैंप में लोगों में उत्सुकता दिखी. विशेष शिविर में पहुंचकर लोग अपना आयुष्मान कार्ड बनवा रहे हैं. शिविरों का उद्देश्य जरूरतमंदों को निःशुल्क स्वास्थ्य बीमा सुविधा उपलब्ध कराना है. बताया गया कि 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों का आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए केवल आधार कार्ड की आवश्यकता होगी. उनका आयुष्मान कार्ड सीनियर सिटीजन में बन जायेगा. शिविर में काफी संख्या में लोग दस्तावेजों के साथ पहुंचकर पंजीकरण करा रहे हैं. नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव ने शहर के वरिष्ठ नागरिकों से योजना का लाभ उठाने की अपील की है. बताया कि पहले दिन कैंप में करीब 65 लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाये गये है. उन्होंने अधिक से अधिक लोगों से इस विशेष शिविर का लाभ उठाने की अपील की है. बताया कि इस योजना के तहत केंद्र सरकार 70 साल से ज्यादा उम्र के सीनियर सिटीजन को भी 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज दे रही है. इसके लिए बुजुर्गों को आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनवाना जरूरी है. कार्ड बनवाकर सीनियर सिटीजन 30 हजार से ज्यादा सरकारी और प्राइवेट दोनों तरह के हॉस्पिटल्स में इलाज करा सकेंगे. इसे बनाने के लिए सिर्फ आधार कार्ड की जरूरत होती है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version