बाबा साहेब की मूर्ति चोरी की घटना पर जताया रोष

घोडासहन के कसवा लौखान से डॉ भीमराव अंबेडकर मूर्ति चोरी मामले में प्रशासन संवेदनशील नहीं है.

By RANJEET THAKUR | May 4, 2025 10:01 PM
an image

सिकरहना. घोडासहन के कसवा लौखान से डॉ भीमराव अंबेडकर मूर्ति चोरी मामले में प्रशासन संवेदनशील नहीं है. उक्त बातें राष्ट्रीय दलित मानवाधिकार अभियान के प्रदेश महासचिव विद्यानंद राम ने कहीं.कहा कि मामला सामान्य नहीं है. यह भारतीय संविधान निर्माता की मूर्ति चोरी का मामला है. घटना को लेकर लोगों में काफी आक्रोश है. श्री राम ने एक पांच सदस्यीय टीम के साथ रविवार को घटना स्थल का दौरा किया और स्थानीय लोगों से इस संबंध में जानकारी प्राप्त की. टीम में अनुमंडल स्तरीय अनुसूचित जाति /जन जाति सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति के सदस्य जगजीत राम ,दिनेश पासवान , भूमि अधिकार आंदोलन के राष्ट्रीय संयोजक पारसनाथ अंबेडकर , बीसीएम के नेता किरण राम एवं भीम आर्मी भारत एकता मिशन के नेता गोपाल कुमार शामिल थे.टीम के सदस्यों ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए मूर्ति चोरों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version