Motihari: मुफ्त बिजली योजना के लाभ के चक्कर में साइबर फ्रॉड से बचें

साइबर फ्रॉड से बचाने के लिए विद्युत विभाग ने एक बड़ा अभियान शुरू किया है.

By AJIT KUMAR SINGH | August 2, 2025 6:45 PM
an image

Motihari: रक्सौल बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी मुफ्त विद्युत योजना के तहत घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली का लाभ मिलेगा. इस योजना के प्रति लोगों में जागरूकता लाने और साइबर फ्रॉड से बचाने के लिए विद्युत विभाग ने एक बड़ा अभियान शुरू किया है. इसी क्रम में शनिवार को स्थानीय पावर सब स्टेशन परिसर में सभी मीटर रीडरों की बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता विद्युत जेई प्रीतम कुमार बंटी ने की. बैठक में बताया गया कि इस योजना का संदेश हर उपभोक्ता तक पहुंचाने के लिए एक मेगा प्लान तैयार किया गया है. इसके तहत विभिन्न पंचायतों में कार्यरत मीटर रीडरों को यह जिम्मेदारी दी गई है कि वे घर-घर जाकर उपभोक्ताओं को मुख्यमंत्री का लिखित संदेश और विद्युत विभाग का प्रिंटेड बिल पहुंचाएं. यह सुनिश्चित किया जाएगा कि आगामी 15 अगस्त से पहले सभी उपभोक्ताओं को यह जानकारी मिल जाए. आदापुर सेक्शन में करीब 38,000 उपभोक्ता हैं, और इन सभी घरेलू उपभोक्ताओं को इस योजना का लाभ मिलेगा. मुफ्त बिजली योजना का लाभ देने के नाम पर सक्रिय हो चुके साइबर फ्रॉड गिरोहों के खतरे को देखते हुए, विभाग ने उपभोक्ताओं को जागरूक करने के लिए प्रखंड के बाजारों और गांवों में विशेष शिविर (जागरूकता कैंप) लगाने की भी योजना बनाई है. कनीय विद्युत अभियंता ने सभी उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा है कि इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसी भी तरह का आवेदन देने की आवश्यकता नहीं है. उन्होंने लोगों को आगाह करते हुए कहा कि वे किसी भी व्यक्ति को अपना ओटीपी न बताएं और न ही विद्युत विभाग के नाम पर भेजे गए किसी भी लिंक को खोलें, अन्यथा वे धोखाधड़ी का शिकार हो सकते हैं. साइबर फ्रॉड गिरोह मुफ्त बिजली के नाम पर आपका बैंक अकाउंट खाली कर सकते हैं. इस योजना के तहत, जो घरेलू उपभोक्ता 125 यूनिट तक बिजली की खपत करेंगे, उन्हें कोई शुल्क नहीं देना होगा. यदि कोई उपभोक्ता 125 यूनिट से अधिक बिजली खर्च करता है, तो उसके कुल खपत में से 125 यूनिट घटाकर, बची हुई यूनिट पर सब्सिडी दर से बिजली बिल देय होगा. विभाग के अनुसार, 125 यूनिट से अधिक खपत करने वाले उपभोक्ताओं की संख्या काफी कम है, इसलिए अधिकांश घरेलू उपभोक्ताओं को इस योजना का भरपूर लाभ मिल पाएगा. बैठक में सुपरवाइजर प्रवीण कुमार, कार्यपालक सहायक गोविंद कुमार, मानवबल दीपक कुमार, प्रदीप कुमार, प्रेमशंकर कुमार, अनिल प्रसाद यादव, अशोक सिंह, चंदन साह, आकाश कुमार, मो. जिकरुल्लाह, शर्मा यादव, शशि कुमार, दीपक कुमार, संदीप कुमार, उपेंद्र कुमार, मनीष कुमार, राहुल ओझा, बृजेश कुमार सहित कई अन्य कर्मचारी मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version