Bihar News : सिंदूरदान के वक्त मंडप से फरार हुआ दूल्हा, घंटों इंतजार के बाद खुला ये राज
Bihar News : इस संबंध सरपंच रामनरेश यादव ने बताया कि जोलगांवा के रहने वाले अनोज कुमार की शादी निमोईया हरेंद्र महतो के पुत्री के साथ तय हुई थी, लेकिन सिंदूरदान से पहले लड़का फरार हो गया. अब दोनों पक्षों ने यह तय किया है कि यह शादी अब नहीं होगी.
By Ashish Jha | May 9, 2025 8:38 AM
Bihar News : मोतिहारी. भारत-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र घोड़ासहन थाना अंतर्गत निमोइया गांव में एक दूल्हा बीच शादी से फरार हो गया. घोड़ासहन थाना क्षेत्र के बनकटवा प्रखंड अंतर्गत निमोइया गांव निवासी हरेंद्र महतो की पुत्री की शादी बनकटवा प्रखंड के जोलगांवा गांव के निवासी रमेश महतो के पुत्र अनोज कुमार से होनी थी. वरमाला के बाद सभी बाराती खाना खाने चले गये. इधर शादी के दूसरे रश्मो को पूरा किया जाने लगा. जब सिंदूरदान का वक्त आया तो दूल्हे ने पेशाब करने का बहाना बनाकर मंडप से फरार हो गया.
पेशाब के बहाने मंडप से हुआ फरार
घटना के संबंध में बताया जाता है कि बारात दरबाजे पर लगने के बाद वरमाला हुआ. वरमाला के बाद बाराती खाने पीने में मस्त रहे और विवाह मंडप में शादी की रश्में शुरू हो गयी. सिंदूरदान के ठीक पहले दूल्हे ने पेशाब करने के बहाने मंडप से बाहर निकलकर फरार हो गया. काफी देर तक जब दूल्हा वापस नहीं आया तो खोज की गयी. दूल्हा कहीं नहीं मिला. दूल्हे के गायब होने की सूचना से वहां अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. सुबह तक खोज बिन के बाद आखिरकार दूल्हे का कुछ पता नहीं चला. सुबह जानकारी मिली कि दूल्हा मंडप से फरार होकर अपने घर लौट गया है.
पंचायत बैठी तो खुला राज
दूल्हे के घर वापस लौटने की सूचना के बाद दूल्हन पक्ष के लोगों ने उसे पकड़ कर निमोइया लाया और स्थानीय सरपंच रामनरेश यादव के समक्ष इसकी पंचायत की गयी. पंचायत में जब दूल्हा अनोज कुमार से फरार होने का कारण पूछा गया तो उसने बताया कि वह किसी और लड़की से प्रेम करता है. फिर सरपंच ने दोनों पक्ष के समक्ष यह फैसला सुनाया कि लड़का किसी और लड़की से प्रेम करता है. इसलिए यह शादी नहीं होगी. इसके साथ ही सरपंच ने कहा कि वर पक्ष के लोग लड़की वाले को शादी में हुए खर्चे को लौटाएंगे.
यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .