Bihar News: बिहार के चंपारण में बड़ा हादसा, बूढ़ी गंडक नदी में नहाने गए पांच बच्चे डूबे
Bihar News: तीनों बच्चे आपस में अच्छे दोस्त थे और तेज गर्मी से राहत पाने के लिए बूढ़ी गंडक नदी में नहाने गए थे, लेकिन गहराई का अंदाज़ा न लग पाने के कारण तीनों पानी में डूब गए.
By Ashish Jha | June 1, 2025 8:25 AM
Bihar News: मोतिहारी. बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के चकिया प्रखंड के राशमंडल गांव में बड़ा हादसा हुआ है. यहां बूढ़ी गंडक नदी में नहाने गए पांच बच्चे डूब गये. इन में से तीन की डूबने से मौत हो गई, जबकि दो बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. दो बच्चों के शव मिल गये हैं, जबकि तीसरे की तलाश जारी है. गोताखोरों के साथ ग्रामीण भी शव की तलाश में जुटे हैं.
गर्मी से परेशान बच्चे नदी में गये थे नहाने
मृत बच्चों की पहचान कृष्णा साह के 7 साल के बेटे अजीत कुमार, धर्मेंद्र सह सोनी की 12 साल की बेटी मनीषा कुमारी और रमेश साह के 8 साल के बेटे छोटू कुमार के रूप में हुई है. तीनों बच्चे आपस में अच्छे दोस्त थे और तेज गर्मी से राहत पाने के लिए बूढ़ी गंडक नदी में नहाने गए थे, लेकिन गहराई का अंदाज़ा न लग पाने के कारण तीनों पानी में डूब गए.
हादसे के बाद गांव में मातम
हादसे की खबर मिलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई. ग्रामीण और गोताखोरों की मदद से दो बच्चों के शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि एक बच्चे की तलाश अब भी जारी है. सुरक्षित निकाले गए दोनों बच्चों को प्राथमिक उपचार दिया गया है. मृत बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मोतिहारी भेज दिया गया है. इस दर्दनाक हादसे के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है.
यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .