Bihar news: मोतिहारी चार करोड़ की चरस जब्त, नेपाल से बिहार पहुंची थी नशे की बड़ी खेप
Bihar news: फूलमान मियां जो मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार हुआ है उसकी पूरी कुंडली खगाली जा रही है. उसके मोबाइल डाटा की भी जानकारी ली जा रही है कि आखिर रक्सौल में वह चरस की खेप किसको डिलीवरी करने वाला था,
By Ashish Jha | October 7, 2024 2:25 PM
Bihar news: मोतिहारी. बिहार में शराबबंदी के बाद सूखे नशा का चलन तेजी से बढ़ता जा रहा है. आये दिन दूसरे राज्यों से नशे की खेप बिहार पहुंचने की खबरें सामने आ रही हैं. ताजा मामला मोतिहारी से सामने आया है, जहां पुलिस ने चरस की बड़ी खेप को जब्त किया है. जब्त चरस की कीमत करीब चार करोड़ रुपए बताई जा रही है. फूलमान मियां जो मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार हुआ है उसकी पूरी कुंडली खगाली जा रही है. उसके मोबाइल डाटा की भी जानकारी ली जा रही है कि आखिर रक्सौल में वह चरस की खेप किसको डिलीवरी करने वाला था, कौन-कौन लोग इस गोरख धंधे में शामिल है, इसकी पूरी लिस्ट पुलिस खंगाल रही है.
बिहार के रास्ते जाना था दिल्ली और मुंबई
रक्सौल पुलिस और एसएसबी के जवानों के द्वारा दुर्गा पूजा से पहले नेपाल के एक माफिया को चरस की बड़ी खेप के साथ पकड़ा है. बताया जा रहा कि नेपाल निवासी फूलमान मियां 12.150 किलो से ज्यादा चरस लेकर भारत की सीमा में पहुंचा था. नेपाल से रक्सौल लाकर दिल्ली और मुंबई भेजने वाला था, लेकिन एसएसबी को इसकी भनक लग गई.
एसएसबी ने रक्सौल थाने को इसकी सूचना दी. दोनों की संयुक्त कार्रवाई में 12 किलो से ज्यादा चरस पकड़ा गया है. जिसकी बाजार कीमत तीन से चार करोड़ की करीब मानी जाती है. एसपी स्वर्ण प्रभात लगातार मादक पदार्थों के तस्करी के रैकेट को खत्म करने में अपने पुलिसकर्मियों को लगाया है और इसी कड़ी में एक बड़ी कार्रवाई हुई है.
यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .