Bihar News: मोतिहारी में पुलिस इनकाउंटर, गोली लगने से घायल हुआ कुख्यात समीर सिंह

Bihar News: क्राइम सीन रीक्रिएट कराने के दौरान कुख्यात ने पुलिस पर गोली चला दी. इसके बाद जवाबी फायरिंग में पुलिस ने अपराधी को घायल कर दिया

By Ashish Jha | November 20, 2024 2:21 PM
feature

Bihar News: मोतिहारी. पूर्वी चंपारण के मोतिहारी में बुधवार को कुख्यात अपराधी और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में कुख्यात समीर सिंह को गोली लगी है. बैंक लूट, हत्या समेत अन्य संगीन मामलों में पुलिस को इस शार्प शूटर की तलाश थी. क्राइम सीन रीक्रिएट कराने के दौरान कुख्यात ने पुलिस पर गोली चला दी. इसके बाद जवाबी फायरिंग में पुलिस ने अपराधी को घायल कर दिया. घायल अपराधी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कुख्यात समीर के ऊपर दर्जन भर आपराधिक मामले हैं.

बैंक लूट के दौरान की थी हत्या

जानकारी के अनुसार डुमरिया घाट पुल के पास बदमाशों ने पिछले दिनों लूटपाट के दौरान ICICI बैंक के एक कर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस लगातार अपराधियों की तलाश में थी. इस बीच गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने हत्याकांड को अंजाम देने वाले शातिर अपराधी समीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया. समीर सिंह के पास लूटी गई बाइक भी बरामद हुई, जिसे जब्त कर लिया गया. पूरे मामले पर मोतिहारीं एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि समीर सिंह की इसके अलावे सीएसपी लूटकांड में भी संलिप्ता रही है.

दोनों पांव में लगी है गोली

समीर सिंह को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस क्राइम सीन रीक्रिएट कराने के लिए उसको अपने साथ मौके पर ले गई. वहां उसने पुलिस पर ही गोली चला दी. इसके बाद आत्मरक्षा को लेकर पुलिस ने भी गोली चला दी, जो समीर के दोनों पैरों में जाकर लगी. गोली लगने के बाद वह घायल होकर जमीन पर गिर गया. घटना के बाद पुलिस ने घायल को गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. पूरे मामले पर मोतिहारीं एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि इस हत्याकांड में दो अन्य अपराधी भी शामिल थे, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Also Read: Bihar Land Survey: नाकाफी रही ट्रेनिंग, सरकार सर्वे कर्मियों को अब देगी कैथी लिपि की किताब

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version