बिहार पुलिस के महिला दारोगा को वर्दी में रील्स बनाना पड़ा महंगा, SP ने किया सस्पेंड

Bihar News: बिहार के पूर्वी चंपारण में तैनात महिला दरोगा प्रियंका गुप्ता को वर्दी में रील्स बनाने के आरोप में निलंबित कर दिया गया. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने के कारण उनकी कार्यशैली पर सवाल उठे. DGP के आदेशों के बावजूद वे ड्यूटी के दौरान वीडियो बनाती रहीं.

By Anshuman Parashar | February 27, 2025 4:51 PM
an image

Bihar News: बिहार के पूर्वी चंपारण के पहाड़पुर थाने में तैनात पुलिस सब इंस्पेक्टर (PSI) प्रियंका गुप्ता को वर्दी में लगातार सोशल मीडिया रील्स बनाने के कारण गुरुवार को निलंबित कर दिया गया. DGP के स्पष्ट निर्देशों के बावजूद वे पुलिस वर्दी में वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रही थीं.

सोशल मीडिया पर थी बेहद ऐक्टिव

PSI प्रियंका गुप्ता पुलिस की ड्यूटी के दौरान न केवल थाने के अंदर बल्कि बैंक और सरकारी वाहनों में सफर करते हुए भी वीडियो बनाती थीं. फेसबुक पर उनके 12 हजार से अधिक फॉलोअर्स हैं और उनके वीडियो पर हजारों व्यूज आते हैं. स्थानीय नागरिकों का कहना है कि वे पुलिसिंग से ज्यादा सोशल मीडिया कंटेंट बनाने पर ध्यान देती थीं.

निरीक्षण के दौरान भी रील बनाने के आरोप

स्थानीय लोगों ने शिकायत की थी कि निरीक्षण के दौरान भी प्रियंका गुप्ता वीडियो शूट करती थीं. इस कारण उनकी कार्यशैली पर सवाल उठ रहे थे और पुलिस विभाग की छवि भी प्रभावित हो रही थी. बढ़ती शिकायतों के चलते नागरिकों ने प्रशासन से कार्रवाई की मांग की.

SP बोले- जांच के बाद होगी सख्त कार्रवाई

पूर्वी चंपारण के एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि इस मामले में जांच जारी है. “शिकायतों के आधार पर मामले की समीक्षा की जा रही है, जांच पूरी होने के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.”

प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी: मुगल महिलाएं आराम पसंद थीं, खाना बनाना भी नहीं आता था, जानिए क्या थी शिक्षा की स्थिति

बिहार पुलिस पहले भी कर्मियों को सोशल मीडिया पर अनुचित गतिविधियों से बचने की हिदायत दे चुकी है. इस तरह की अनुशासनहीनता को लेकर विभाग सख्त है और आने वाले दिनों में और कड़े कदम उठाए जा सकते हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version