इन थानाक्षेत्रों में लंबित हैं मामले
इस सूची में कोटवा, आदापुर, भेलाही, छौड़ादानो, झरोखर, भोपतपुर ओपी, सुगौली, पलनवा और घोड़ासहन जैसे थाना क्षेत्रों के नाम शामिल हैं. रिपोर्ट के अनुसार, सुगौली थाना क्षेत्र में सर्वाधिक 326, पलनवा में 127, कोटवा में 161, आदापुर में 115, छौड़ादानो में 100 और घोड़ासहन में 103 आवेदन लंबित हैं. एसपी ने सभी थानाध्यक्षों को सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि यदि 24 घंटे के भीतर सभी लंबित चरित्र प्रमाण-पत्रों का सत्यापन पूरा नहीं हुआ तो आगे और कठोर कार्रवाई की जाएगी.
चौकीदार का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल
इस बीच आदापुर थाना से संबंधित एक और मामला सामने आया है, जिसमें चौकीदार ललन पटेल उर्फ हरिशंकर कुमार पर चरित्र सत्यापन के नाम पर रिश्वत मांगने का ऑडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ है. हालांकि, पुलिस इस ऑडियो की पुष्टि नहीं कर रही है, लेकिन एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए चौकीदार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. प्रभात खबर भी वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है. साथ ही, संबंधित थानाध्यक्ष से स्पष्टीकरण भी मांगा गया है कि चौकीदार पर उचित नियंत्रण क्यों नहीं रखा गया.
सरकारी नंबर पर कर सकते हैं शिकायत
एसपी स्वर्ण प्रभात ने स्पष्ट रूप से कहा है कि पुलिस की सेवा पूर्णत: निशुल्क है और यदि किसी थाना में कोई भी अधिकारी या कर्मचारी पैसे की मांग करता है, तो उसकी शिकायत सीधे एसपी के सरकारी नंबर पर की जा सकती है. शिकायतकर्ता की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.
ALSO READ: Bihar News: बिहार सरकार ने केंद्र को 6 नई रेल परियोजनाओं का भेजा प्रस्ताव, इन जिलों को होगा सीधा फायदा