शिक्षा विभाग ने ‘भूत’ से मांगी एबसेंट रिपोर्ट, पूरा मामला जानकर माथा पीट लेंगे आप

Bihar Teacher: मोतिहारी में शिक्षा विभाग ने दो मृत शिक्षकों को नोटिस भेजते हुए स्कूल में उपस्थित न होने का जवाब मांगा है. विभाग की इस लापरवाही के बाद सिस्टम पर कई तरह के सवाल खड़े किए जा रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर…

By Aniket Kumar | April 7, 2025 2:15 PM
an image

Bihar Teacher: बिहार के मोतिहारी में शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है, जहां विभाग ने दो मृत शिभकों से 24 घंटे के भीतर अनुपस्थिति पर जवाब मांगा है. जिन शिक्षकों से विभाग ने जवाब मांगा है, उनमें अरेराज की शिक्षिका उर्मिला कुमारी, फेनहरा के टीचर श्रीधर कुमार झा शामिल हैं. उर्मिला की मौत एक साल पहले हो चुकी है. वहीं, श्रीधर का निधन दो महीने पहले हुआ था. इस घटना ने पूरे सिस्टम की कमियां उजागर कर दी हैं. मामला अरेराज और फेनहारा प्रखंड का बताया जा रहा है.

यहां पूरा मामला समझिए…

जानकारी के अनुसार, 3 अप्रैल को डीईओ संजीव कुमार ने ई-शिक्षा कोष ऐप के माध्यम से जिले के स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति जांची. इस दौरान विभाग ने पाया कि 969 शिक्षक अनुपस्थित थे. 265 शिक्षकों ने बिना परमिशन ऑन ड्यूटी मार्क किया. 5764 शिक्षकों ने उपस्थिति दर्ज की, लेकिन आउट नहीं किया. इसी प्रक्रिया में मृत शिक्षकों के नाम भी गैरहाजिर शिक्षकों की लिस्ट में शामिल हो गया. उनके नाम पर भी नोटिस जारी हो गया.

दोनों प्रखंडों के बीईओ से मांगा गया स्पष्टीकरण

डीपीओ स्थापना साहेब आलम ने कहा कि यह टेक्निकल खामी के हुआ है. उनका कहना है कि डा़टा अपडेट नहीं होने की वजह से यह गलती हुई है. उन्होंने कहा कि प्राथमिक जिम्मेदारी संबंधित स्कूलों के प्रधानाध्यापकों की थी, उन्हें मृत शिक्षकों का डेटा हटाना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं किया गया. अब विभाग ने इसपर कार्रवाई करते हुए दोनों प्रखंडों के बीईओ से भी स्पष्टीकरण मांगा है.

ALSO READ: BPSC Teacher Death: संदिग्ध परिस्थिति में बीपीएससी शिक्षिका की मौत, घर से दूर समस्तीपुर में रहकर करती थी जॉब

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version