Motihari: ई-रिक्शा की टक्कर से बाइक सवार की मौत की, एक घायल

शीतलपुर चौक के पास ई-रिक्शा व बाईक के आमने-सामने टक्कर में एक बाइक सवार की घटना स्थल पर मौत हो गई.

By SATENDRA PRASAD SAT | July 18, 2025 10:41 PM
an image

Motihari: चकिया.थाना क्षेत्र के शीतलपुर चौक के पास ई-रिक्शा व बाईक के आमने-सामने टक्कर में एक बाइक सवार की घटना स्थल पर मौत हो गई.घटना में बाइक पर सवार एक अन्य घायल हो गया.मृतक की पहचान मेहसी नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 13 निवासी मो. सुलेमान के पुत्र मो अमजद(20) के रूप में हुई है.जबकि घायल की भी पहचान उसी गांव निवासी छोटू पिता मो ननकीर के रूप में बताई गई है.दोनों को आनन-फानन में एम्बुलेंस से अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. जहां पर चिकित्सकों ने अमजद को मृत घोषित कर दिया तथा घायल मो छोटू का इलाज किया जा रहा है.घटना की जानकारी मिलते ही अनुमंडल अस्पताल परिसर में परिजनों की भीड़ जमा हो गई .परिजनों के विलाप से पूरा माहौल गमगीन हो गया. बताया जाता है कि मो अमजद अपनी बाइक पर एक सहयोगी के साथ केसरिया स्थित अपनी बहन के ससुराल जा रहा था.इसी दौरान घटनास्थल के पास लापरवाह ई-रिक्शा चालक से आमने-सामने की टक्कर हो गई. मृतक भाई बहन में सबसे छोटा था तथा बारहवीं कक्षा का छात्र बताया जाता है.सुचना पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version