Motihari: हरसिद्धि . प्रखंड कार्यालय परिसर से अज्ञात चोरों ने एक बाइक की चोरी कर लिया. चोरी हुई बाइक अंचल कार्यालय में कार्यरत अंचल अमीन बिनोद कुमार मिश्रा की थी. बाइक चोरी की घटना दिनदहाड़े कार्यालय परिसर के अंदर घटी, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. पीड़ित बिनोद कुमार मिश्रा ने थाने में एक आवेदन देकर बताया कि उन्होंने अपनी हीरो होंडा बाइक जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 06 बी यू 9952 है जो प्रखंड कार्यालय परिसर में बने बाइक शेड में खड़ी की थी. उन्होंने कार्यालय कार्यों के बाद जब लौटकर बाइक लेने आए, तो बाइक गायब थी. तत्काल अन्य कर्मियों को सूचित किया गया और आसपास खोजबीन की गई, लेकिन बाइक का कुछ पता नहीं चला. पीड़ित बाइक मालिक बिनोद कुमार मिश्रा ने एक आवेदन देकर थानाध्यक्ष से गाड़ी चोरी की प्राथमिकी दर्ज करने की अपील किया. इसकी पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष सर्वेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि आवेदन प्राप्त है. जांच उपरांत प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाही किया जाएगा.
संबंधित खबर
और खबरें