भाजपा जातिवाद की राजनीति नहीं करती : शाहनवाज

भाजपा जातिवाद की राजनीति नहीं करती. देश बड़ा होता है. देश से बढ़कर कुछ नहीं होता.

By Prabhat Khabar News Desk | May 12, 2024 10:04 PM
an image

मोतिहारी . तुरकौलिया के शंकर सरैया, परशुरामपुर चौक व महनवा बाजार पर रविवार को पूर्व उद्योग मंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शहनवाज हुसैन ने एनडीए प्रत्याशी राधामोहन सिंह के समर्थन में चुनाव सभा को संबोधित किया. कहा कि भाजपा जातिवाद की राजनीति नहीं करती. देश बड़ा होता है. देश से बढ़कर कुछ नहीं होता. कई वर्षो के बाद देश में मोदी के रूप में ऐसा पीएम मिला है, जो सभी के बारे में सोचते हैं. कहा कि मोदी की नाव गारंटी वाली है. यह नाव कभी डूबने वाली नहीं है. उन्होंने मुसलमानों से खासकर कहा कि मुसलमान सबसे ज्यादा कही सुरक्षित है तो व मोदी के भारत में है. विपक्ष झूठा अफवाह फैला रहा है. कहा कि राधामोहन सिंह जमीन से जुड़े नेता है. वे जातपात में विश्वास नहीं करते.वे बस विकास की बात करते है. मौके पर सांसद राधामोहन सिंह, गन्ना मंत्री कृष्णनंदन पासवान, एमएलसी महेश्वर सिंह, राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, दीपक शर्मा, पवन राज, मोजीबुल हक, गुड्डु रस्तोगी, शंभु प्रसाद, पूर्व मुखिया फारूख आजम, कौशर अंसारी, मजहर आलम, राहुल तिवारी, जाकिर हुसैन सहित अन्य मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version